
UP news
यूपी : बलिया में मतदान करने पहुंचे कटान पीड़ितों को पुलिस ने बेरहमी से की पिटाई।
बलिया। जिले में हर साल आने वाली बाढ़ के भुक्तभोगियों का अपना दुख उस समय छलक पड़ा जब जिले में दोकटी क्षेत्र की पुलिस ने कटान पीड़ितों को पीटकर जख्मी कर दिया। बलिया जिले में दोकटी क्षेत्र के कटान पर मतदाताओं को मतदान कराने के लिए टेंपो से लेकर आ रहे योगेंद्र नाथ उपाध्याय को चौकी प्रभारी लालगंज चक्रपाणि मिश्रा ने दौड़ा कर पीट दिया। पुलिस द्वारा पिटाई करने से उनका पैर जख्मी हो गया और वह पुलिस के पीटने से जख्मी हो गए। अपना पैर दिखाकर वह अपना कष्ट बताते हुए भावुक हो उठे।
वहीं योगेंद्र उपाध्याय ने जागरण को बताया कि मेरा घर भूसौला गांव में था। यह मतदान केंद्र से 50 मीटर की दूरी पर कभी हुआ करता था। किंतु गंगा के भीषण कटान के वजह से भुसौला नरदरा जगदीशपुर के लगभग 70 परिवार का सरकारी पट्टा गांव से करीब चार किलोमीटर दूर जई छपरा में मिल गया है। जहई छपरा से मतदाताओं को लेकर वह मतदान केंद्र पर मतदान के लिए जा रहे थे कि चौकी प्रभारी ने रोक कर जमकर पिटाई कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
वहीं उन्होंने बताया कि मैं बार-बार कहता रहा कि साहब कटान पीड़ितों को लेकर जा रहे हैं जो मतदान केंद्र से चार किलोमीटर दूरी पर बसे हैं। किंतु उन्होंने एक भी ना सुने और बुरी तरह पीटते रहे मैंने पूछा क्या क्या गाड़ी चलने पर प्रतिबंध है? किंतु, उन्होंने एक न सुनी। यह तो संयोग अच्छा था कि पुलिस के अचानक हमलावर हो जाने से टेंपो पलटा नहीं पलटा। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।