Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में आठ लाख लूट के मामले में राजफाश के करीब पहुंची पुलिस।

यूपी : वाराणसी में आठ लाख लूट के मामले में राजफाश के करीब पहुंची पुलिस।

                         Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के कबीरचौरा इलाके में गाजीपुर के व्यापारी के साथ हुई आठ लाख रुपये की लूट का कमिश्नरेट पुलिस जल्द ही राजफाश करेगी। घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस अंतरराज्यीय गिरोह के छह बदमाशों के करीब पहुंच गई है।

वहीं पुलिस के अनुसार इस गिरोह के बदमाशों का नेटवर्क मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक व आंध्रप्रदेश तक फैला हुआ है। इस गिरोह की खास बात यह है कि बदमाश किसी भी शहर में रेकी कर बाइक से लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चार पहिया वाहन से तत्काल दूसरे प्रदेश की ओर रुख कर लेते हैं। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि चिह्नित किए गए बदमाश खुद को पुलिस वाला बताकर लोगों को लूटते हैं। 
वहीं बदमाशों और उनके वाहन की पहचान हो गई है। इस गिरोह के बदमाश लगातार सक्रिय रहते हैं। इस गिरोह के बदमाश किसी भी शहर में केवल एक या दो दिन रुकते हैं और फिर नए शहर की ओर रुख कर लेते हैं। गिरोह के बदमाश बातचीत के लिए सांकेतिक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। गिरोह के बदमाश बातचीत के लिए सांकेतिक भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

बता दें कि गत 24 मार्च को कबीरचौरा पियरी मार्ग पर आटो से जा रहे गाजीपुर के व्यापारी तबरेज अहमद को बदमाशों ने जांच के नाम पर रोका था। इसके बाद उनके आठ लाख रुपये लूट कर बदमाश भाग निकले थे। व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। कमिश्नरेट पुलिस की तीन टीमें इस गिरोह के पीछे लगी हुई हैं।