
UP news
यूपी : गाजीपुर में निर्दल प्रत्याशी मदन सिंह यादव की तलाश में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के घर को खंगाला।
गाज़ीपुर। विधान परिषद सदस्य चुनाव में निर्दल प्रत्याशी व प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष मदन सिंह यादव की तलाश में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास फाटक पर पहुंचकर तलाशी ली। इसी आवास में उनके बड़े भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी और मौजूदा सपा विधायक शोएब अंसारी और मुख्तार अंसारी का परिवार रहता है। तलाश के बाद भी प्रत्याशी का कहीं पता नहीं चला है। पुलिस को इस बाबत सूचना मिली थी कि निर्दल प्रत्याशी फाटक में मौजूद है।
वही गाजीपुर में मुख्तार के घर एमएलसी पद के निर्दल प्रत्याशी मदन सिंह यादव के होने की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घर की जांच पड़ताल करने के साथ ही रात भर कई जगहों पर निर्दल उम्मीदवार की तलाश की। लेकिन, कहीं भी प्रशासन के हाथ निर्दल उम्मीदवार मदन सिंह यादव नहीं लगे।
वहीं इस आशय की जानकारी होने के बाद से ही समाजवादी पार्टी की सक्रियता शुरू हो गई है। जिले में इस बार सभी सीटों पर सपा और सुभासपा के उम्मीदवारों की जीत के बाद से ही सत्ता पक्ष के लिए जिले में कमल खिलाने की चुनौती है।