
UP news
यूपी : कानपुर के तालाब बनेंगे पिकनिक स्पाट, जल के संरक्षण पर भी जुटा नगर निगम।
कानपुर। नगर निगम बारिश से पहले तालाबों को पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित करने के साथ ही जल संरक्षण की तैयारी में जुट गया है। इसके पीछे जमीन को भूमाफिया के कब्जे से बचाने और भूगर्भ जलस्तर को बढ़ाने की भी मंशा है। इस कड़ी में तीन तालाबों को चिह्नित कर उनका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी तरह, शहर के अन्य तालाबों का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
वहीं नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन के आदेश पर नगर निगम 15वें वित्त आयोग के तहत खाली जमीन को तालाब के रूप में विकसित करने जा रहा है। इसके तहत, दक्षिण क्षेत्र के रतन शुक्ल इंटर कालेज जूही के पास स्थित जमीन पर ढाई करोड़ की लागत से तालाब का निर्माण होगा।
वहीं साथ ही इसे पिकनिक स्पाट के रूप में भी विकसित किया जाएगा। तालाब के किनारे बैठने के लिए बेंच और रोशनी के लिए आधुनिक लाइटों की व्यवस्था भी की जाएगी। तालाब में करीब 11 लाख लीटर पानी सुरक्षित रहेगा। इससे भूजल स्तर बढ़ेगा। मई तक यह तालाब बनकर तैयार हो जाएगा।
वहीं इन तालाबों का भी होगी सौंदर्यीकरण: जूही के अलावा रामादेवी जीटी रोड के पास स्थित शेरशाह सूरी तालाब को भी ढाई करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा पनकी स्थित कछुआ तालाब में बचे कार्य को भी पूरा कराने का एस्टीमेट नगर निगम ने तैयार किया है। 70 लाख रुपये से इसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। अप्रैल में टेंडर के बाद कार्य शुरू कराने की तैयारी है।
वहीं दूसरी तरफ़ सीएसए स्थित ऐतिहासिक तालाब और एचबीटीयू परिसर में स्थित तालाबों को साफ कराने के साथ ही इनका सौंदर्यीकरण नगर निगम की ओर से कराया जा रहा है। इसके लिए खुद नगर निगम धन खर्च कर रहा है।
1. जमीनों को भूमाफिया के अवैध कब्जे से बचाया जाएगा।
2. बारिश के पानी से आसपास के इलाके का भूगर्भ जलस्तर बढ़ेगा।
3. पार्क का सौंदर्यीकरण होने के बाद यहां पर्यटन भी बढ़ेगा।
बता दें कि वहीं शिव शरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त ने बताया कि जूही में तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। मई माह तक निर्माण हो जाएगा। एक तो पिकनिक स्पाट बन जाएगा और दूसरा भूजल स्तर भी बढ़ेगा।