UP news
यूपी : काशी में धागे का बढ़ा भाव तो बनारसी साड़ी की कीमत में भी आई भारी उछाल।
वाराणसी। रेशम के साथ ही पालिस्टर, नालेन, काटन के भाव में करीब 10/15फीसद तक भाव बढ़ गया है। इसके कारण बनारसी व अन्य साड़ियों के भाव में भी करीब 15 प्रतिशत तक बढ़ाव हुआ है। यही नहीं बाजार में इनदिनों मांग भी घट गई है। इसके कारण कारोबारी परेशान हैं। अब उन्हें होली व होली के बाद आने वाले लग्न मुहुर्त से कारोबार में उछाल आने की उम्मीद है।
वहीं उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक व रेशम तागा संघ के उपाध्यक्ष मोहन लाल सरावगी बताते हैं कि वियतनाम से जो रेशम का धागा आता है उसका दाम 5000 रुपये से बढ़कर अब 5800 रुपये प्रति किलो हो गया है। वहीं बंगलुरु से आने वाले रेशम के धाग में भी बढ़ोत्तरी हुई है। पहले जहां यहां 5600 रेट था वहीं अब बढ़कर 6100 रुपये प्रति किलो तक हो गया है।
बताया कि बंगुलुरु में तीन सीजन से रेशम का उत्पादन कमजोर हो रहा है। यही वजह है कि रेट में बढ़ोत्तरी हुई है। रेशम की फसल हर तीन माह में तैयार हो जाती है। अलगी फसल जून में तैयार होने वाली है। अगर इसका उत्पादन ठीक रहा तो कीमत कम हो सकती है।
वहीं दूसरी तरफ़ सरावगी ने बताया कि पहले चीन से करीब 100 टन माल प्रति माह आता था। हालांकि वहां से आयात बंद होने से ब वियतनाम व बंगलुरु पर ही निर्भरता है। दोनों जगह से 50-50 टन रेशम का धागा आ रहा है, जिससे यहां की मांग पूरी हो जा रही है। वहीं बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन के महामंत्री राजन बहल बताते हैं।
वहीं धागे के दाम बढ़ने से साड़ी की भी कीमत में करीब 15 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने बताया कि सामान्य समय में एक साल में यहां करीब आठ हजार करोड़ का कारोबार होता है, लेकिन इस बाद कम हुआ है। हालांकि होली त्योहार व उसके बाद आने वाली लग्न में कारोबार बढ़ने की उम्मीद है।