Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर नगर के रेलवे ने बढ़ाई यात्री सुविधाएं, वहीं तेजस में लगेंगे पर्दे और ट्रेन में सफर के समय मिलेंगे चादर-कंबल।

यूपी : कानपुर नगर के रेलवे ने बढ़ाई यात्री सुविधाएं, वहीं तेजस में लगेंगे पर्दे और ट्रेन में सफर के समय मिलेंगे चादर-कंबल।


कानपुर। कोविड संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने सफर के दौरान दी जाने वाली कई सुविधाओं में कटौती कर दी थी। उसमें यात्रियों को सफर के दौरान मिलने वाली चादर, कंबल जैसी सुविधा भी शामिल थी। रेलवे ने इस सुविधा को फिर शुरू कर दिया है। जिसके बाद यात्रियों को सफर में तकिया, कंबल, चादर जैसी सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी।

वहीं इसके साथ ही तेजस और वंदेभारत जैसी ट्रेनों से हटाए गए विंडो कर्टेन (पर्दे) फिर लग जाएंगे। इस आदेश के आने के बाद सेंट्रल स्टेशन पर भी इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सेंट्रल से चलने वाली ट्रेनों में जल्द ही इसकी सुविधा शुरू होगी। 

वहीं रेलवे के आदेश के बाद सभी राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और अन्य सभी ट्रेनों में सफर के दौरान दिया जाने वाला चादर, तकिया, कंबल अब फिर से मिलेगा।  गौरतलब हो कि दुरंतो में एसी कोच के साथ स्लीपर में भी इसकी सुविधा दी जाती है हालांकि इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त पैसा देना होता है जबकि अन्य ट्रेनों में यह सुविधा टिकट के साथ जुड़ी होती है। कोविड के दौरान सेमी हाईस्पीड ट्रेन तेजस और वंदे भारत के सभी कोच से पर्दे हटा लिए गए थे, जो अब फिर लगाए जाएंगे। 

वहीं सेंट्रल स्टेशन से डेढ़ दर्जन ट्रेनें शुरू होती हैं। सहायक वाणिज्य अधिकारी एसके त्रिपाठी ने बताया कि इन ट्रेनों में जल्द ही सुविधा शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि रेलवे ने कुक्ड फूड की सुविधा पहले ही शुरू कर दी है। छात्रों को एमएसटी, जनरल टिकट की सुविधा, वरिष्ठ नागरिकों को छूट जैसी कई सुविधाएं शुरू कर दी हैं।  बहरहाल अभी लोकल ट्रेनें चलाने की ओर रेलवे ध्यान नहीं दे रहा है। अधिकारी बताते हैं कि आगामी 22 मार्च से लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है।