UP news
यूपी : रिकार्ड मतों से जीते वाराणसी शहर उत्तरी के रवींद्र जायसवाल को छह बूथों पर मिले नौ वोट।
वाराणसी। शहर उत्तरी सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री रवींद्र जायसवाल ने रिकार्ड मतों से जीत हासिल कर हैट्रिक लगाई है। उन्होंने 134471 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के असफाक अहमद डब्लू को रिकार्ड 40477 मतों से हराया।
वहीं इसके बावजूद उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के पश्चिमी हिस्से शिवपुर से बढ़त का जो सिलसिला शुरू किया वह पश्चिम में पहुंचने पर काफी कमजोर पड़ गया। उन्हें छह बूथों पर एक अंक में वोट हासिल हुआ। इतना ही नहीं 50 से अधिक बूथ ऐसे थे जहां रवींद्र जायसवाल दहाई से आगे नहीं बढ़ सके। इस प्रकार से रवींद्र की कुछ क्षेत्रों में पूरी स्वीकारोक्ति नहीं मिली। वहां ज्यादातर मतदाताओं ने उनके खिलाफ मतदान किया।
वहीं मतगणना के दौरान जब पहली मशीन गुरुनानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर के बूथ संख्या एक की खुली तो रवींद्र जायसवाल को 362 वोट और असफाक अहमद डब्लू के 174 वोट निकले। इसके विपरीत रवींद्र को सिटी गल्र्स स्कूल काजीसादुल्लापुरा बूथ संख्या 343 पर मात्र पांच, बूथ संख्या 344 पर सात वोट मिले। यहां सपा के असफाक को क्रमश: 602 व 654 वोट मिले।
वहीं इसी प्रकार मदरसा दायर तुल्लाह इस्लाम चिरागे उलूम रसूलपुरा के बूथ 348 पर रवींद्र को नौ व असफाक को 464 वोट, यहीं बूथ 349 पर रवींद्र को पांच और असफाक को 634 वोट, 352 पर रवींद्र को चार और असफाक 618 वोट, मदरसा रहिमिया मिफताउल अमरपुर सरैया के बूथ 392 पर रवींद्र को तीन और असफाक को 472 वोट मिले।
वहीं वैसे पश्चिम इलाके शिवपुर से रवींद्र ने जो बढ़त बनाई थी वह भरलाई, तरना, महेशपुर, यूपी कालेज, भोजूबीर, गिलट बाजार, शिवपुर, इंद्रपुर, जेपी मेहता, विंध्यवासिनी नगर कालोनी क्षेत्र के बूथों तक जारी रही। कंपोजिट विद्यालय अर्दलीबाजार के तीन बूथों पर थोड़ा ब्रेक लगा। यहां क्रमश: 97, 80 व 78 वोट मिले।
वहीं इन बूथों पर असफाक को क्रमश: 341, 342 व 334 मत मिले। रवींद्र इसके बाद फिर पांडेयपुर, खजुरी, हुकुलगंज, लालपुर, दौलतपुर, प्रेमचंद नगर, अकथा, पिसनहरिया, रमरेपुर, मवईया, पैगम्बरपुर, दनियालपुर, सारनाथ, मीरापुर बसहीं, अंधरापुल, तेलियाबाग, कैंट इंग्लिशिया लाइन, क्षेत्र के बूथों पर लगातार आगे बढ़ते गए।
वहीं रवींद्र को बेसिक प्राथमिक विद्यालय चौकाघाट के बूथ 333 से 337 पर क्रमश: मात्र 18, 12, 53, 38, 39 मत मिले। यहां पर असफाक को एकतरफा 727, 469, 574, 537, 667 मत मिले। इसी प्रकार मल्लउल उलूम जूनियर हाईस्कूल गुलिस्ता प्राइमरी के बूथ 338, 339 पर भी क्रमश: 50 व 48 वोट मिले।
वहीं यहां पर असफाक को 639 व 712 मत मिले। नगर म.पा. मवेशीखाना अलईपुर के बूथ 356 पर रवींद्र को 82 तो असफाक को 490 वोट, सीनियर सेक्शन इंजीनियर वक्र्स वाराणसी सिटी के बूथ 361 पर रवींद्र को 22 तो असफाक को 533 वोट, श्रम आयुक्त कार्यालय नाटीइमली बूथ 374 व 375 पर रवींद्र को क्रमश: 61 व 43 वोट, मदरसा रहिमिया अमरपुर सरैया में बूथ संख्या 393 से 398 पर रवींद्र को 20, 14, 32, 22 वोट मिले। यहां असफाक को क्रमश: चार से पांच सौ से अधिक वोट मिले।
वहीं मदरसा मजहुलउलूम कोनिया सरैया में बूथ संख्या 399 से 403 तक रवींद्र को 27, 20, 23, 41, 57 मतों से संतोष करना पड़ा। इन बूथों पर भी असफाक ने पांच सौ से अधिक मत प्राप्त किए। रवींद्र के लिए यही हाल इंडियन पब्लिक स्कूल, मदरसा इस्लामिया सरैया, लल्लापुरा के कई बूथों पर रहा। इस प्रकार रवींद्र जायसवाल को विधान सभा के पश्चिम छोर के मतदाताओं को खुश रखने के लिए और प्रयास करना होगा।