Headlines
Loading...
यूपी : चंदौली चकिया नगर के होली मिलन समारोह में शहाबगंज के शहीद जवान धर्मदेव गुप्ता को याद करते हुए शहीद के माता पिता को किया सम्मानित।

यूपी : चंदौली चकिया नगर के होली मिलन समारोह में शहाबगंज के शहीद जवान धर्मदेव गुप्ता को याद करते हुए शहीद के माता पिता को किया सम्मानित।

                          Kiran Yadav City Reporter

चंदौली। चकिया नगर के पूर्वी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बीते मंगलवार की रात साहू समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया| जहां समाज के लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर सामाजिक, राजनीतिक,आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं‌ दी। समारोह के दौरान शहाबगंज के शहीद जवान धर्मदेव गुप्ता को याद करते हुए उनके माता पिता को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। 
वहीं इस दौरान वाराणसी से आए कलाकारों की बरसाने व मसाने की होली आकर्षण का केंद्र रही। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि प्रतापगढ़ व वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष गुप्ता ने कहा कि होली सामाजिक सौहार्द समरसता व एकता का प्रतीक पर्व है।इस पर्व पर आपसी गिले-शिकवे दूर कर आत्मीयता की भावना से भयमुक्त होकर लोग एक दूसरे से मिलते जुलते हैं। जिससे आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। 

वहीं बिहार प्रांत के कैमूर जिले के जिला पंचायत सदस्य प्रदीप गुप्ता ने कहा कि समाज के लोग अपनी बेटियों को शिक्षित करें,बेटियां आगे चलकर दो दो कुलों को सवारती हैं। हम सभी को समाज ने बहुत कुछ दिया है। ऐसे में आज समाज के कमजोर वर्ग की मदद के लिए हम सभी को‌ मिलकर आगे आना होगा।