Headlines
Loading...
यूपी : सोनभद्र में सपाइयों के हंगामे के बाद हटाए गए घोरावल के रिटर्निंग आफिसर।

यूपी : सोनभद्र में सपाइयों के हंगामे के बाद हटाए गए घोरावल के रिटर्निंग आफिसर।


सोनभद्र। सपा नेताओं द्वारा बैलेट पेपर व रबर स्टांप लेकर स्ट्रांग रूप में जाने के आरोप में मंगलवार को किए गए हंगामे ने आखिरकार तूल पकड़ लिया। वहीं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टीके शिबु ने इस मामले से निर्वाचन आयोग को अवगत कराया था। आयोग के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम घोरावल/ रिटर्निंग आफिसर रमेश कुमार को हटा दिया गया। उनकी जगह श्याम प्रताप सिंह को इस पद की जिम्मेदारी दी गई है। रमेश कुमार को कलेक्ट्रेट से संबंद्ध कर दिया गया है।

वहीं दरअसल राजकीय पालिटेक्निक कालेज में बने स्ट्रांग रूप में मतदान के बाद इवीएम रखी गई है। वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे के बीच इवीएम रखे गए हैं। यहां सपा के नेता व कार्यकर्ता लगातार मौजूद रहकर निगाह बनाए रखे हैं कि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। इसी बीच मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं को हंगामा करने का माैका मिल गया।

वहीं सपा के जिलाध्यक्ष विजय यादव व घोरावल के सपा के प्रत्याशी रमेश चंद्र दुबे ने आरोप लगाया था कि एसडीएम घोरावल एक वाहन से कुछ कागजात व बैलेट पेपर लेकर स्ट्रांग रूम में जा रहे थे। नेताओं ने वाहन को बाहर ही रोक लिया और आरोप लगाया कि वाहन में बैलेट पेपर व रबर स्टांप था तो फिर एसडीएम बगैर किसी सूचना के उसे लेकर स्ट्रांग रूम में लेकर क्यों जा रहे थे। कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया था और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पालिटेक्निक कालेज के बाहर ही धरने पर बैठ गए थे।

वहीं दूसरी तरफ़ हालांकि तब एसडीएम/रिटर्निंग अफसर घोरावल रमेश कुमार ने सपा नेताओं कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया था कि वाहन में काेई ऐसी चीज नहीं थी, जिससे चुनाव प्रभावित हो, लेकिन सपा नेता कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद नेताओं ने डीएम और एडीएम से वार्ता की तो संबंधित वाहन को लदे सामान के साथ वापस कलेक्ट्रेट मंगा लिया था। तब जाकर सपा नेता शांत हुए थे। हालांकि नेता व कार्यकर्ता लगातार स्ट्रांग रूम के बाहर खड़े होकर निगरानी में लगे हुए हैं।