Headlines
Loading...
यूपी : अलीगढ़ में आरटीओ कर्मियों ने नोएडा जा रहे डाक्‍टरों की रोककर किया हंगामा।

यूपी : अलीगढ़ में आरटीओ कर्मियों ने नोएडा जा रहे डाक्‍टरों की रोककर किया हंगामा।


अलीगढ़। लोधा के खेरेश्वर चौराहे पर उस समय हंगामा हो गया जब बिना अधिकारी के आरटीओ के कर्मियों ने एक कार को रुकवा लिया। उस कार में डॉक्टरों की टीम बैठी थी। कार रुकवाने पर हंगामा खड़ा हो गया और भीड़ इकट्ठा हो गई।

वहीं रविवार शाम को खेरेश्वर चौराहे पर बिना अधिकारी के आरटीओ के कर्मियों ने एक कार को रुकवा लिया। उस कार में डॉक्टरों की टीम थी डॉक्टरों ने कार रुकवाने का कारण पूछा तो आरटीओ के कर्मियों ने पर्यवेक्षक के लिए कार को मांगना बताया। 






वहीं बात आगे बढ़ गई डॉक्टरों को कहीं जरूरी काम से नोएडा जाना था और दोनों के बीच बहस होती हुई हंगामा खड़ा हो गया। इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे एसआई सुमित गोस्वामी ने मामला शांत कराया और डॉक्टरों को रवाना किया।

वहीं आरटीओ की गाड़ी में आए प्राइवेट युवक ने डॉक्टरों की टीम से अभद्र भाषा बोल दी कहा कि मैं सीसीया पाड़े में सुअर की मीट की दुकान करता हूं तू मुझे जानता नहीं हैं डॉक्टरों ने युवक का नाम पूछा तो उसने नाम नहीं बताया डॉक्टर युवक की अभद्र भाषा सुन नाराज हो गए और मौके पर पहुंचे एएसआई सुमित गोस्वामी ने मामला शांत कराया।