Headlines
Loading...
यूपी : अलीगढ में अवैध संबंधों से सिपाही ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या।

यूपी : अलीगढ में अवैध संबंधों से सिपाही ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या।


उत्‍तर प्रदेश। जनपद अलीगढ़ में क्वार्सी थाना क्षेत्र के किशनपुर में बीती रात लखनऊ में तैनात सिपाही ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अलीगढ़ में ब्‍लॉक टप्पल के गांव मालव का रहने वाला गजेंद्र सिपाही लखनऊ में 32 वाहिनी पीएसी में तैनात है। तीन दिन पहले ही वह पत्नी कंचन व बच्चों के साथ अलीगढ़ आया था।

वहीं आरोप है कि सिपाही का पत्नी से अवैध संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था। सीओ तृतीय श्वेता पांडे के अनुसार अवैध संबंधों के चलते सिपाही ने पत्नी की हत्या की है। उसे गिरफ्तार कर लिया है। सिपाही पर तीन बच्चे हैं। वहीं एटा के कारोबारी संदीप हत्याकांड में पुलिस शूटरों समेत सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब साक्ष्य संकलन पर जोर दे रही है। साथ ही अब जल्द से जल्द चार्जशीट दायर करने की तैयारी है।

वहीं एटा के अलीगंज निवासी कारोबारी संदीप गुप्ता की 27 दिसंबर 2021 की रात गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपित अंकुश अग्रवाल, दोनों शूटरों समेत 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। अंकुश ने 20 लाख रुपये में शूटरों को सुपारी दी थी। दोनों शूटर भरतपुर में पकड़े गए थे।

वहीं पुलिस ने प्रवीण को 72 घंटे, जबकि जितेंद्र की 48 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने पिस्टल, कपड़े व बलेनो कार की नंबर प्लेट बरामद की थी। प्रवीण ने पहले पुलिस को गुमराह करने के लिए बलेनो सवार तीसरे आरोपित का नाम अंगद बताया था। लेकिन, जब पुलिस ने अंगद को वेरिफाइ किया तो वह गलत निकला।

वहीं सच्चाई ये थी कि जितेंद्र को ही अंगद बनाकर प्रवीण ने अपने पास रखा था। जबकि तीसरा आरोपित प्रवीण का तयेरा भाई प्रदीप था। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने प्रदीप को भमौला पुल से आगे मन्नत चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक, प्रवीण ने जो बातें बताईं थीं, वो ही प्रदीप ने भी दोहराई हैं। प्रदीप ने बताया कि उस दिन अचानक ही प्रवीण उसे साथ में ले आया था। 

वहीं संदीप का पीछा करने के दौरान रामघाट रोड स्थित गांधीआई अस्पताल तक कार को जितेंद्र ने चलाया। इसके बाद प्रवीण यह कहकर उतरा कि हम काम करके आते हैं। तुम गाड़ी चलाओ। इसके बाद प्रदीप ने कार चलाई थी। प्रदीप की गिरफ्तारी के साथ ही मामले में सभी गिरफ्तारी पूरी हो चुकी हैं। सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि अब जल्द ही मामले में चार्जशीट लगाई जाएगी।