Headlines
Loading...
यूपी : बीकानेर से लखनऊ के बीच दो अप्रैल को चलेगी स्पेशल ट्रेन, वहीं कई और ग्रीष्मकालीन ट्रेन चलाने की तैयारी।

यूपी : बीकानेर से लखनऊ के बीच दो अप्रैल को चलेगी स्पेशल ट्रेन, वहीं कई और ग्रीष्मकालीन ट्रेन चलाने की तैयारी।


लखनऊ। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर से दो अप्रैल को लखनऊ के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन केवल एक फेरे के लिए बीकानेर से लखनऊ के बीच चलेगी। ट्रेन में एसी और स्लीपर के साथ जनरल क्लास की बोगियां होंगी। ट्रेन में जयपुर की सैर और मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर बांदीकुई से वापस लौटने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। 

वहीं ट्रेन नंबर 04793 बीकानेर-लखनऊ ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन बीकानेर से दो अप्रैल को शाम 4:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन नोखा, नागौर, डेगाना, मकराना, कुचमन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी , कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेेंट्रल, उन्नाव ठहरेगी। ट्रेन तीन अप्रैल दोपहर दो बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 बोगियां होंगी। जिनमें स्लीपर क्लास की 13, एसी थर्ड की एक, एसी सेकेंड की एक और जनरल क्लास की 12 बोगियां होंगी।

वहीं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि राजस्थान में कई जगहों पर वेटिंग लिस्ट से यात्री परेशान हैं। इन यात्रियों की सुविधा के लिए ही एक फेरे के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। इस ट्रेन में स्लीपर और एसी क्लास का रिजर्वेशन शुरु करने के लिए रेलवे बोर्ड ने सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जल्द ही क्रिस इस ट्रेन की फीडिंग पूरी करेगा। जिसके बाद यात्री अपना रिजर्वेशन इस ट्रेन में करवा सकेंगे। वहीं रेलवे कई और रूटों पर भी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे ने इसे लेकर एक प्रस्ताव भी तैयार किया है।