UP news
यूपी : चंदौली सकलडीहा में शहादत दिवस पर छात्रों ने किया रक्तदान।
चंदौली। सकलडीहा पीजी कालेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में बुधवार को तीसरे दिन एनएसएस के छात्रों ने रक्तदान कर शहादत दिवस मनाया। इस दौरान विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। शहादत दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा प्रथम सत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इसमें महाविद्यालय के 14 छात्र छात्रों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।
वहीं जिला चिकित्सालय विभाग से काउंसिल डा. संध्या व ब्लड बैंक प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि यह महाविद्यालय प्रशासन का पुनीत और सराहनीय पहल है। वहीं ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर डा. दिनेश सिंह ने छात्रों के इस पहल का सराहना की। उधर बौद्धिक गोष्ठी में डा शमीम राइन व डा. दयानिधि सिंह यादव ने कहा कि इंसानियत की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म और कर्म है।
वहीं इस मौके पर मुख्य वक्ता रेड रिबन प्रभारी समाजशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर दयाशंकर यादव, डा. अभय कुमार वर्मा प्रधान मंजू वर्मा, अशोक कुमार, स्वयं सेवक रियासत अली, मोनी गुप्ता अमन कुमार सिंह इत्यादि मौजूद रहे।