Headlines
Loading...
यूपी : लखनऊ में साइबर ठगों का आतंक, वहीं बैंककर्मी बन खाते से उड़ाए दो लाख पांच हजार रुपये।

यूपी : लखनऊ में साइबर ठगों का आतंक, वहीं बैंककर्मी बन खाते से उड़ाए दो लाख पांच हजार रुपये।


लखनऊ। साइबर अपराधियों ने चार अलग-अलग खातों से दो लाख पांच हजार रुपये निकाल लिए हैं। पीड़ितों ने संबंधित थाना क्षेत्र में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मुकदमा दर्ज का मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं गोमतीनगर के विशाल खंड में अनिल कुमार पटेल रहते हैं। उनके पास एसबीआइ बैंक का क्रेडिट कार्ड है। कार्ड की जानकारी लेने के लिए उन्होंने गूगल की मदद से कस्टमर केयर का नंबर निकाला। दिए गए नंबर पर फोन करने पर किसी व्यक्ति ने उनसे बातचीत की। इस दौरान जालसाज ने उनको झांसे में ले लिया और क्रेडिट कार्ड से 50 हजार 680 रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वहीं आशियाना की रहने वाली नेहा सहानी का भी एसबीआइ में खाता है। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर केवाईसी अपडेट करने का संदेश आया था। जिस पर एक लिंक दिया गया था। इसके बाद उनके पास एक फोन आया, जिसने अपने आपको बैंककर्मी बताया। पीड़िता ने ठग की बातों में आकर उसे ओटीपी बता दिया। फिर उनके खाते से 24 हजार 987 रुपये निकल गए। उन्‍होंने आशियाना थाने में मामला दर्ज कराया है।

वहीं इसके अलावा अमीनाबाद के नया गांव के रहने वाले इम्तियाज अहमद ने बताया कि उनके पास एसबीआइ का क्रेडिट कार्ड है। शनिवार को एक महिला ने बैंककर्मी बनकर उनके पास फोन किया था। क्रेडिट कार्ड के सत्यापन के नाम पर उसने गोपनीय जानकारी हासिल की। इसके बाद 97 हजार 970 रुपये ट्रांसफर कर लिया। पीड़ित ने अमीनाबाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं गोमतीनगर विस्तार के राम आसरे पुरवा इलाके में मनवीर सिंह बिष्ट रहते हैं। उनका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। जालसाजों ने उनके खाते से तीन बार में 32 हजार 124 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने गोमतीनगर विस्तार थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।