Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी समेत पूर्वांचल में मौसम का रुख में आईं  बदलाव, वहीं बादलों की हो सकती है सक्रियता।

यूपी : वाराणसी समेत पूर्वांचल में मौसम का रुख में आईं बदलाव, वहीं बादलों की हो सकती है सक्रियता।


वाराणसी। पूर्वांचल में मौसम का रुख लगातार बदलाव की ओर होने के बीच अब बादलों की भी सक्रियता का दौर की उम्‍मीद बढ़ी है। सीजन में पहली बार 32.5 डिग्री अधिकतम तापमान ने लोगों को दिन में गर्मी का अहसास कराना शुरू कर दिया है। 

वहीं माना जा रहा है कि जल्‍द ही पारा 35 डिग्री को भी पार कर जाएगा और मौसम का रुख चुनौती देना शुरू कर देगा। सप्‍ताह भर के बाद मार्च के दूसरे पखवारे से गर्मी का असर शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि पूर्वांचल में अब पहाड़ों पर बर्फबारी का असर खत्‍म होने के बाद गर्मी का दौर शुरू होने का समय आ चुका है। 

वहीं बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री अधिक रहा। जबकि न्‍यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य रहा। आर्द्रता अधिकतम 62 फीसद और न्‍यूनतम 32 फीसद दर्ज की गई। 

वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता बहुत मामूली है और पश्चिमी के साथ ही मध्‍य उत्‍तर प्रदेश में भी बादलों की सक्रियता का दौर बना हुआ है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से हो रहा है। हालांकि, पर्याप्‍त नमी के अभाव में पूर्वांचल में बारिश की संभावना कम है।

वहीं दूसरी तरफ़ दिन में जहां तेज हवाओं का अहसास शुष्‍क मौसम की याद दिलाने लगा है तो दूसरी ओर वातावरण में कम हो रही नमी की वजह से बारिश की संभावनाओं में भी कमी आ रही है। माना जा रहा है कि माह भर में गर्म हवाओं का दौर लोगों को दिन में धूप खिलने पर लू के थपेड़ों का अहसास कराने लगेगा। 

वहीं मौसम‍ विज्ञानी मान रहे हैं कि अब सर्दियों का दौर बीत चुका है और गर्मियों का असर शुरू होने के साथ ही वातावरण का रुख चुनौतीपूर्ण होने की ओर है। हालांकि, गर्मियों की दस्‍तक के बीच दिन में तेज हवाओं का रुख रह सकता है।