Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में मतगणना की यह होगी प्रक्रिया, वहीं सबसे पहले शहर दक्षिणी का आएगा परिणाम।

यूपी : वाराणसी में मतगणना की यह होगी प्रक्रिया, वहीं सबसे पहले शहर दक्षिणी का आएगा परिणाम।

                          Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। विधानसभा चुनाव समर 2022 का परिणाम अब दस मार्च की सुबह आठ बजे से आना शुरू हो जाएगा। इस बाबत वाराणसी जिले में पूर्व में ईवीएम को लेकर हो चुके बवाल को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाए रखने के साथ ही सियासी दलों के साथ तालमेल बनाए रखना भी कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण प्रशासन के लिए साबित हुआ है। 

वहीं मंगलवार की दोपहर तक मतगणना कर्मचारियों को काउंटिंग का प्रशिक्षण यूपी कालेज में दिया गया। हालांकि, इस दौरान वीडियो के माध्‍यम से सभी को काउंटिंग के तौर तरीकों को काफी करीने से समझाया गया। दोपहर बाद मतगणना कर्मी प्रशिक्षण लेने के बाद वापस लौट गए। 

वहीं जिले में मतगणना सुबह आठ बजे से आठ हालों में आठ अलग अलग विधानसभाओं के लिए शुरू हो जाएगी। मतगणना प्रक्रिया में 900 कर्मचारी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी, पैरा मिलिट्री फोर्स और यूपी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मतगणना सुबह आठ से शुरू होगी और पहला नतीजा दोपहर एक बजे तक जारी कर दिए जाने की उम्‍मीद है। 

वहीं अंतिम परिणाम रात आठ बजे तक जारी होने की उम्‍मीद है। वाराणसी में सबसे ज्यादा 33 राउंड रोहनिया और कैंट विधानसभा के लिए होनी है। जबकि, सबसे कम चरण में मतगणना कुल 25 राउंड में शहर दक्षिणी में होनी है। इसके अलावा बुधवार को ही विभिन्‍न दलों की ओर से मतगणना एजेंटों का पास बनाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। 

वहीं मतगणना के लिए प्रशिक्षण लेने वालों को पूरी तरह से दक्ष करने के बाद मतगणना की पूरी प्रक्रिया को अच्‍छे से समझा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर बुधवार की दोपहर ईवीएम के नोडल अधिकारी नलिनीकांत सिंह को चुनाव के सभी कार्यों और मतगणना स्‍थल से अलग कर दिया गया है। इस बाबत डीएम ने पत्र जारी कर विभागीय कार्रवाई की पुष्टि की है।