
UP news
यूपी : वाराणसी के लंका पुलिस चौकी के पास दुकानों से हजारों की चोरी, वहीं चौबेपुर व पहाड़िया क्षेत्र में भी हुई चोरी।
वाराणसी। लंका थाने की रमना पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर के भीतर नैपुरा मार्ग पर डाफी में चोरों ने गुमटी और मिठाई की दुकान का ताला तोड़कर बुधवार की देर रात हजारों रुपये का सामान पार कर दिया।
वहीं गुरुवार की सुबह पता चलने पर इलाकाई पुलिस को जानकारी दी गई। पहुंचे रमना चौकी प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर चोरों को पकड़ने की बात कही। टिकरी गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद की पान की गुमटी से चोरों ने तीन हजार रुपये और चार हजार रुपये का सामान चुरा लिया। मोहित मिश्रा की मिठाई की दुकान में चोरी की कोशिश की।
वहीं दूसरी तरफ स्थानीय बाजार के बाहर लगी होलिका बुधवार की रात किसी ने जला दी। सुबह जानकारी होने पर पुन: होलिका लगाई गई। वहीं बड़ागांव थाना क्षेत्र के कंजड़ बस्ती में गुरुवार की शाम आबकारी व स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 110 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इस दौरान आठ क्विटल लहन व शराब बनाने में प्रयुक्त भट्टियां भी नष्ट कर दी गईं। बस्ती से ही अजय करवल को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि वहीं दूसरी तरफ़ पहड़िया मंडी में एक आढ़ती की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने बुधवार की रात नकदी सहित हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसकी लिखित शिकायत आढ़ती ने थाने सहित मंडी सचिव से की है। इसके अलावा फूलपुर के अजईपुर में एक मकान से नकदी समेत करीब तीन लाख का माल चोरों ने पार कर दिया।
वहीं पहडि़या मंडी में कैलाश सोनकर की दुकान है। दुकान के पीछे की दीवार में सेंध मारकर घुसे चोर बक्से में रखे लगभग 10 हजार रुपये सहित हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर पिडरा प्रतिनिधि के अनुसार अजईपुर गांव के राजेंद्र पांडेय का मकान है।
वहीं वह सिगरा क्षेत्र में रहते हैं। चोर पड़ोसी के मकान की छत पर चढ़कर राजेंद्र पांडेय के मकान की छत तक पहुंच गए। अंदर से बंद सीढ़ी के दरवाजे को तोड़कर भीतर घुसे चोर दूसरे तल पर पहुंचे और कमरे में रखी दो आलमारी को राड से चांड़ कर उसमें रखे करीब तीन लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवर व 25 हजार नकद समेट लिए।
वहीं सुबह घर की औरतें जब कमरे में गईं तो चोरी का पता चला। चोरी की सूचना पर सिगरा में रह रहे गृहस्वामी ने फूलपुर पुलिस को लिखित सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। थानाध्यक्ष मुन्ना राम ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।