UP news
यूपी : वाराणसी में महमूरगंज लूटकांड में नौकर सहित अन्य तीन सहयोगी भी हुए गिरफ्तार।
वाराणसी। जिले में अपराध और अपराधी पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। जिले के महमूरगंज में लूट के मामले की जानकारी होने के बाद सक्रिय पुलिस ने आखिरकार समय रहते पुलिस को सूत्र मिले और सभी आरोपित जल्द ही हिरासत में ले लिए गए।
वहीं पुलिस की जानकारी के मुताबिक इस मामले में पीड़ित के साथ रहे नौकर ने ही अपने तीन साथियों के साथ मिल कर लूट की साजिश को अंजाम दिया था। पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपितों ने गुनाह कुबूल किया तो इसी के साथ लूट का पूरा कारनामा सामने आ गया।
वहीं पुलिस की जांच के दौरान शुरू से ही करीबियों पर शक था। इस मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो नौकर पर शक गहरा गया। शक की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने पूछताछ में कड़ाई की तो आरोपित टूट गया और एक एक कर वारदात की कड़ियां जुड़ती गईं।
वहीं इस मामले में पुलिस ने नौका राजनरायण, रोहित श्रीवास्तव, विकास सिंह और दीपक रावत को गिरफ्तार किया तो पूरी वारदात की परतें एक एक कर सामने आ गईं। पुलिस के अनुसार सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सभी सूत्र एक एक कर जुड़ गए।
वहीं पुलिस ने नौकर के अलावा वारदात में शामिल शेष तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस बात टीम इनसे अन्य मामलों और वारदातों में संलिप्तता को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार इस टीम के अपराधिक इतिहास को ज्ञात किया जा रहा है। इन अभियुक्तों से क्षेत्र में अन्य वारदातों को लेकर जांच की जा रही है।
वहीं बताया कि एक सप्ताह से लूट की योजना सभी के द्वारा मिलकर बनाई जा रही थी। वहीं लूट में प्रयुक्त बाइक चोरी की निकलने के बाद गिरोह के अन्य कारनामों की पड़ताल की जा रही है। वहीं लूट की सम्पूर्ण धनराशि मात्र 12 घंटे में पुलिस द्वारा बनामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। लूट की घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को पुरुस्कृत भी किया जाएगा।