Headlines
Loading...
यूपी: बिजनौर जिले के सरोजनी नगर में विवाद से परेशान होकर युुवक ने लगाई फांसी।

यूपी: बिजनौर जिले के सरोजनी नगर में विवाद से परेशान होकर युुवक ने लगाई फांसी।


बिजनौर। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम परवर पश्चिम में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पुलिस की मानें तो युवक ने पिटाई से नाराज होकर घर पर फांसी लगा ली। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बारे में पड़ताल की जा रही है।

वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि परवर पश्चिम गांव में स्थापित एक मंदिर में राकेश द्विवेदी पुजारी हैं। बीते शनिवार की रात गांव के रहने वाले रामगोपाल लोधी के पुत्र अमित, रामचंद्र और गजोधर लोधी के पुत्र अरविंद, वीरेंद्र समेत गांव के कुछ अन्य व्यक्ति मंदिर के सामने बैठे थे और नशे में थे। 

वहीं जिससे मंदिर के पुजारी राकेश द्विवेदी के पुत्र शोभित द्वारा वहां बैठने से मना किया गया तो विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट में राकेश के पुत्र को शोभित द्विवेदी को उक्त लोग दबंगई दिखाते हुए अपने घर घसीट ले गए।

वहीं बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ। लेकिन मारपीट से परेशान होकर घर के सामने दरवाजे के कुंडे के सहारे 22 वर्षीय शोभित ने फांसी लगा ली। वहीं मृतक के परिजनों की मानें तो गांव के गजोधर लोधी हिस्ट्रीशीटर हैं। गजोधर अपने बेटों के अलावा गांव के अन्य लोगों को एकत्रित करके राकेश द्विवेदी के घर के आस-पास जुआ खेलवा रहा था। 

वहीं दूसरी तरफ राकेश द्विवेदी के पुत्र शोभित ने मना किया जिससे नाराज गजोधर लोधी के पुत्रों के अलावा अन्य लोगों ने मारपीट की। मारपीट से शोभित की मौत हो गई और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को दरवाजे के कुंडे के सारे लटका दिया।

वहीं पुलिस की मानें तो हत्या किए जाने के संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा कोई भी लिखित तहरीर नहीं दी गई है। मंदिर पर बैठने को लेकर हुए विवाद में दी गई तहरीर पर गांव के अमित, रामचंद्र, अरविंद, वीरेंद्र, रामगोपाल, गजोधर, और कमल के अलावा उमा और गुड्डी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके मामले की पड़ताल की जा रही है।