
UP news
यूपी : महोबा ज़िले में कानपुर-सागर हाइवे पर डंपर की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की हुईं मौत।
यूपी : महोबा ज़िले में कानपुर-सागर हाईवे पर बुधवार को पलका मोड़ के पास दो बाइक सवार युवकों को डंपर ने टक्कर मार दी। दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। दुर्घटना के बाद डंपर लेकर चालक भाग निकला। स्वजन ने डंपर चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं थाना श्रीगनर के ग्राम सिजहरी निवासी 25 वर्षीय हरनारायण राजपूत पुत्र रामपाल अपने साथी 22 वर्षीय नरेंद्र यादव पुत्र काकू के साथ बुधवार को महोबा मंडी मजदूरी के लिए आए थे। यहां पर काम नहीं मिला तो दोनों रैपुरा मंडी चले गए थे। वहां के बाद शाम को हरनारायण अपने दोस्त को लेकर मुख्यालय के मोहल्ला भटीपुरा निवासी अपने बहनोई जीतेंद्र बहन आरती के यहां चले गए थे।
वहीं दूसरी तरफ़ यहां दोनों खाना खाने के बाद करीब साढ़े चार बजे दोनों बाइक से सिजहरी गांव के लिए निकल गए। अभी दोनों महोबा कोतवाली क्षेत्र के पलका गांव के पास ही पहुंचे थे कि डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। राहगीरों ने डंपर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग जाने में कामयाब रहा।