
UP news
यूपी : जौनपुर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की हुईं मौत।
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज ट्रामा सेंटर के पास गुरुवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार दोनों दोस्त बच्चों के लिए बाजार से रंग व पिचकारी लेने गए थे। एक ही गांव में दो मौतों की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। साथ ही त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक व ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं हौज गांव निवासी शिवम कुमार 24 वर्षीय अपने दोस्त अंगद कुमार 30 वर्षीय के साथ खरीददारी कर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रामा सेंटर के पास वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। सड़क पर गिरने के बाद दोनोंअचेत थे। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
वहीं पुलिस की ओर से दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। हाइसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मृतक अंगद के तीन बच्चे हैं, जो वाहन चलाक किसी तरह अपनी गृहस्थी चलाता था। शिवम की अभी शादी नहीं हुई थी।
वहीं होली के पर्व पर दो युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया। त्यौहार की खुशियां पल भर में मातम में बदल जाएगी किसी ने सोचा भी नहीं था। मृतक के घर वालों के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। स्वजनों के करुण क्रंदन से ढ़ाढ़स बंधाने पहुंचने वालों की भी आंखें नम हो गईं।
वहीं जमालपुर रामनगर में बुधवार की रात बाइक सवार उचक्के ठेला पर चना-चबैना बेचने वाले युवक का मोबाइल छीनकर भाग गए। राकेश गुप्त निवासी जमालपुर रामनगर गांव की ही बाजार में सड़क पर ठेला लगाकर चना-चबैना बेचता है। बुधवार की रात करीब आठ बजे वह ठेले पर खड़ा होकर दाना भूनकर बेच रहा था। उसी समय मड़ियाहूं की तरफ से आए बाइक सवार तीन उचक्के उसका मोबाइल फोन छीनकर मछलीशहर की तरफ भाग गए। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस आरंभिक छानबीन के बाद मामले को संदिग्ध बता रही है।