Headlines
Loading...
यूपी : जौनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली।

यूपी : जौनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली।


जौनपुर। पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार आधी रात रसूलाबाद तिराहा पर हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली से घायल हो गए। दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने दबोच लिया। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल बदमाशों में मनीष कुमार और शिवम कुमार निवासी वैशाली (बिहार) बताए जा रहे हैं।

वहीं लूट की साजिश रच रहे बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस व चार मोबाइल फोन के अलावा दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। शनिवार की देर रात्रि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सतीश कुमार सिंह टीम के साथ रसूलाबाद तिहारे पर वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी समय प्रभारी एसओजी आदेश त्यागी व प्रभारी सर्विलांस रामजन्म यादव भी अपनी अपनी टीम सहित आ गये। 

वहीं इसी दौरान शकरमंडी तिराहे की तरफ से दो मोटरसाइकिल तेजी से आती हुई दिखाई पड़ी, जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया। इसपर मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए चौकिया धाम की ओर भागने लगे।

वहीं बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली सर्विलांस प्रभारी रामजन्म यादव की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। बदमाश अन्धाधुन्ध फायर करते हुए मोटरसाइकिल से दाहिने मुड़कर रेलवे लाइन के किनारे की तरफ भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी, जिससे दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। दो बदमाश मोटरसाइकिल से कूदकर रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियो में छिपते हुए भागने लगे, जिन्हे घेरकर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।

वहीं बदमाशों की पहचान सौरभ कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी सुल्तानपुर थाना अद्यौगिक क्षेत्र, वैशाली बिहार, मनीष कुमार पुत्र अनिल सिंह निवासी रहिमापुर थाना बिद्दूपुर जनपद वैशाली बिहार, अरविन्द सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र स्व. जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तरसंद थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर व शिवम कुमार पुत्र वीरचन्द्र प्रसाद निवासी सुल्तानपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद वैशाली बिहार के रूप में हुई है। घायल बदमाश सौरभ कुमार व मनीष कुमार उपरोक्त को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।