Headlines
यूपी : वाराणसी में शहरी पीएचसी मंडुआडीह को लगातार दूसरी बार कायाकल्प मिला अवार्ड।

यूपी : वाराणसी में शहरी पीएचसी मंडुआडीह को लगातार दूसरी बार कायाकल्प मिला अवार्ड।

                        Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडुआडीह को लगातार दूसरी बार कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ है। आयोजित समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने कहा कि लगन और ईमानदारी से किया गया संयुक्त प्रयास बड़ी सफलता दिलाता है। इस स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्वास्थ्यकर्मी बधाई के पात्र हैं। कायाकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को उन्होंने प्रशास्ति पत्र प्रदान किया।

वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डा. एके मौर्य ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व एक कमरे और दो कर्मचारियों के साथ शुरू इस स्वास्थ्य केंद्र को लगातार कायाकल्प अवार्ड मिलना बताता है कि यहां के स्वास्थ्यकर्मी कितनी मेहनत करते हैं। जल्द ही यहां और भी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पीएचसी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. ममता पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के निर्धारित मापदंडों व अन्य मानकों को पूरा करने का ही नतीजा रहा कि यह सम्मान मिला। 

वहीं मंडलीय सलाहकार डा. आरपी सोलंकी ने कहा कि यह सम्मान इस पीएचसी की पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है। कार्यक्रम का संचालन मयंक राय ने किया। डीएचईआइओ हरिवंश यादव, अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर आशीष सिंह, पीसीआइ की प्रीति पाठक, अखिलेश सिंह के अलावा कमल तिवारी मौजूद थे। 

Related Articles