Headlines
Loading...
यूपी : चंदौली ज़िले के चकिया में एमएसपी की गारंटी देने का कानून को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना।

यूपी : चंदौली ज़िले के चकिया में एमएसपी की गारंटी देने का कानून को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना।


चंदौली। चकिया किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने की गारंटी का कानून बनाने तथा लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के आरोपी को सजा दिलाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नगर में सोमवार को मार्च निकाला तथा गांधी पार्क में धरना दिया। धरने के बाद तहसील प्रशासन को को मांग पत्र सौंपा।

वहीं वक्ताओ ने कहा कि किसानों को उनके उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने में केंद्र सरकार हीलाहवाली कर रही है तथा एमएसपी पर गारंटी देने का कानून बनाने से परहेज कर रही है। जो किसानों के साथ विश्वासघात है। सरकार को खाद, बीज, कृषि यंत्र के मूल्यों को भी नियंत्रित रखना आवश्यक है।

वहीं अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष परमानन्द, उत्तर प्रदेश किसान सभा के राज्य कार्यसमिति सदस्य शुकदेव मिश्र, मजदूर किसान मोर्चा के राज्य समिति सदस्य अजय राय, किसान नेता लालचन्द यादव, शम्भूनाथ यादव, राजेन्द्र यादव, रामनिवास पांडेय, शिवमूरत राम, भृगुनाथ विश्वकर्मा, सिपाही चौहान, बजरंगी चौहान सहित तमाम किसान मौजूद थे।