
UP news
यूपी : बलिया में बक्सर के लोको पायलट की हत्या में पहुंची पश्चिम बंगाल पुलिस, वहीं आरोपित हुआ गिरफ्तार।
बलिया। पश्चिम बंगाल के पश्चिमी वर्धमान जिले के अंडाल थाना क्षेत्र में हुई लोको पायलट की हत्या के मामले में तफ्तीश करने बलिया पहुंची बंगाल पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र के शंकरपुर गांव में छापेमारी की। पुलिस ने हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं बीते 18 जनवरी को पश्चिम वर्धमान जिले के रेलवे कालोनी में रहने वाले बिहार के बक्सर निवासी लोको पायलट सत्येंद्र भास्कर की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। 19 जनवरी को अंडाल थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था।
वहीं पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर दिलीप यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी शंकरपुर के मोबाइल की लोकेशन मिली थी। साथ ही इस नंबर से मृतक सत्येंद्र की पत्नी से सीडीआर में बातचीत होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने दिलीप को संदिग्ध मानते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। सुरागरसी करते हुए अंडाल थाने के एसआई तपोस कुमार मंडल के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल पुलिस बलिया पहुंचीं थी।
वहीं बांसडीहरोड पुलिस की मदद से शंकरपुर गांव में छापेमारी कर आरोपित दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने स्वयं को घटना में शामिल होना स्वीकार किया और घटना को अंजाम देने की बाबत सारी बात बताई। इसके बाद अंडाल पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिये लेकर रवाना हो गयी।
वहीं हत्यारोपित दिलीप ने पुलिस को बताया कि सत्येंद्र के कमरे के समीप ही उसकी मौसी का आवास था। जहां अक्सर आने जाने में उसके मृतक सत्येंद्र की पत्नी पूजा से अवैध संबंध हो गए थे। सत्येंद्र को अपने बीच से हटाने की योजना बनाई गई थी। उसके गले मे रस्सी कसकर उसे मौत के घाट उतार दिया। बाद में उसे फांसी पर लटका दिया गया।
वहीं वह अपनी स्थिति सुरक्षित रखने के लिये गांव वापस चला आया और मामले के ठंडे होने का इंतजार करने लगा। लेकिन प्रकरण में मृतक के रिश्तेदारों ने इसे संदिग्ध बताया और मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और प्रारंभिक जांच में ही घटना से जुड़ी कलई खुलकर सामने आने लगी।