Headlines
Loading...
यूपी : चंदौली में ईवीएम में साइकिल निशान के बटन पर महिला ने डाल दिया फेवीक्विक।

यूपी : चंदौली में ईवीएम में साइकिल निशान के बटन पर महिला ने डाल दिया फेवीक्विक।

                            Kiran Yadav City Reporter

चंदौली। जिले के मुगलसराय विधानसभा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुल्हीपुर के मतदान केंद्र के भाग संख्या 137 के ईवीएम मशीन के साइकिल निशान के सामने वाली बटन में किसी महिला ने फेवीक्विक डालकर अवरोध उत्पन्न कर दिया है। इससे मतदाताओं की कतार लगी हुई है। लगभग आधे घंटे के बाद पहुंचे एसडीएम अग्रिम कार्यवाही में जुट गए हैं। इसके चलते लगभग 45 मिनट से मतदान रुका हुआ है।

वहीं चंदौली के सैयदराजा नेशनल इंटर कालेज के सखी बूथ पर पर मधुमखियों ने मचाया आतंक। मची भगदड़ कई लोगो को मधुमक्खियों ने दौड़ाकर काटा। मधुमक्खियों ने दो बार मतदान में डाला व्यवधान। जिले के 1694 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा। सुबह नौ बजे तक चारों विधानसभा क्षेत्र में 7.38 फीसद मत पड़ गए थे। 

वहीं चकिया, मुगलसराय, सैयदराजा व सकलडीहा के कई बूथों पर दोपहर का वक्त आते-आते मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। ईवीएम में खराबी के चलते जिले के छह बूथों पर मतदान देर से शुरू हुआ। मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए हर बूथ पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। मतदान के लिए पहचान पत्र देखने के बाद मतदाताओं को प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं। 

वहीं सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कमान संभाल ली है। वे स्वयं बूथाें पर जाकर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर है। मतदान के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे।

वहीं इसके लिए हर केंद्र पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बल के जवान पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए। वह लाइन सही कराने के साथ ही पूरी तरह से अलर्ट दिखे। गांव से सटे मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल के जवान चहारदीवारी व छत पर मुस्तैद दिख रहे हैं। मतदान व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए डीएम व एसपी बूथों का भ्रमण करने के लिए निकल पड़े हैं।