Headlines
Loading...
उत्तराखंड : देहरादून में भैंसा बुग्गी पर जरूरत से ज्यादा लादा सामान, वहीं पुलिस ने दो व्‍यकि्तयों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।

उत्तराखंड : देहरादून में भैंसा बुग्गी पर जरूरत से ज्यादा लादा सामान, वहीं पुलिस ने दो व्‍यकि्तयों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।


देहरादून। भैंसा बुग्गी पर जरूरत से ज्यादा सामान लादकर अत्याचार करने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं जानवरों के प्रति क्रूरता की रोकथाम के लिए बनी सोसायटी (एसपीसीए) की सदस्य निहारिका कपूर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मातावाला बाग निवासी काला व खंडा नामक व्यक्ति लक्खीबाग क्षेत्र में लकड़ी के परिवहन के लिए भैंसा बुग्गी का इस्तेमाल करते हैं।

वहीं आरोपित भैंसों की बुग्गी में ओवरलोड सामान भरकर उनपर अत्याचार करते हैं। इनके पास नगर निगम की ओर से जारी होने वाला लाइसेंस भी नहीं है। आरोपित भैंसों की बुरी तरह से पिटाई करते हैं और उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए कोई टीका भी नहीं लगवाते। शहर कोतवाल एनके भट्ट ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपित काला व खंडा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं दो पालतू डागी की लड़ाई में एक डाग के मालिक ने दूसरे के डाग को इतना मारा कि उसका जबड़ा ही टूट गया। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं शिकायतकर्ता न्यू कैंट रोड निवासी हरीश मेहरा ने बताया कि 12 मार्च को वह घर के पास सब्जी लेने के लिए गए थे। उनका पालतू डाग भी साथ था। 

वहीं इसी दौरान विजय कालोनी की तरफ से अपने डाग के साथ एक व्यक्ति आया। इतने में दोनों डागी आपस में लड़ने लगे। विजय कालोनी की तरफ से आए व्यक्ति ने उनके डाग को डंडे से बुरी तरह मारा और उनके साथ भी हाथापाई की। शिकायतकर्ता हरीश ने बताया कि डंडे मारने से उनके डाग का जबड़ा टूट गया। शहर कोतवाल एनके भट्ट ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।