Headlines
Loading...
वाराणसी : बीएचयू कुलपति आवास पर आयुर्वेद एमडी छात्रों का धरना शुरू

वाराणसी : बीएचयू कुलपति आवास पर आयुर्वेद एमडी छात्रों का धरना शुरू

वाराणसी ।चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय में सत्र 2019-20 में शिक्षकों की संख्या 108 से अधिक हो गई है किंतु यहां के प्रकांड विद्वान शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों की संख्या 108 होने के बावजूद भी अभी तक स्नातकोत्तर (एमडी/एमएस) की सीटों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके खिलाफ छात्रों ने शुक्रवार की शाम कुलपति आवास के सामने धरना शुरू कर दिया है।

आयुर्वेद संकाय से कई वर्षों बाद शुरू हुए एमबीबीएस कोर्स की (एमडी/एमएस) की सीटें समय समय पर लगातार बढ़ती जा रही हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज उनकी सीटें 210 से अधिक हो गई हैं। आयुर्वेद संकाय के छात्रों का कहना है हमारे यहां वर्तमान शिक्षकों के संख्या के अनुपातानुसार स्नातकोत्तर की कमसेकम 100 सीटें हो सकती हैं जिसके लिए हम सभी छात्र पिछले 1 वर्षों से प्रयासरत हैं किन्तु हम लोगों के साथ लगातार भेदभाव पूर्ण व्यवहार होता आ रहा है एवं हमारे प्रयासों पर किसी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसके लिए हम लोग आज धरने पर बैठे हैं जिसका उद्देश्य हम सभी के अपने अधिकारों की प्राप्ति है। आयुर्वेद संकाय के डीन प्रो. केएन द्विवेदी के प्रयास से छात्रों को समझाकर एवं उन्हें जल्द से जल्द स्नातकोत्तर(एमडी/एमएस) की सीटें बढाने का आश्वाशन देकर धरना स्थगित करा दिया था

छात्रों का कहना है कि आयुर्वेद संकाय के छात्र साल भर पूर्व परास्नातक सीटें बढ़ाने के मुद्दे को लेकर धरना पर बैठे थे, लेकिन इस मामले पर कोई भी सुनवाई ना हुई। इस मामले में आयुर्वेद संकाय के छात्र कुलपति से मिलने के लिए 15 दिन पहले से बार-बार आग्रह करने पर भी वाइस चांसलर का ना मिलना बच्चों के अंदर असंतोष फैलाया। उनके मेल का रिप्लाई नहीं आया, जिसके कारण आयुर्वेद संकाय के छात्र धरने पर बैठने के लिए मजबूर हुए।