
UP news
Yogi Sarkar 2.0
वाराणसी : योगी सरकार 2.0 में दयाशंकर मिश्र ' दयालु ' बनें राज्यमंत्री , पार्टी ने जताया अपना भरोसा
वाराणसी । पूर्वांचल से भाजपा नेता दया शंकर मिश्रा 'दयालु' को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। योगी कैबिनेट में उनको राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है। दयाशंकर 2017 के चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उन पर विश्वास जताते हुए पार्टी ने पूर्वांचल विकास बोर्ड में उनको उपाध्यक्ष भी बनाया था। अब उनको योगी सरकार में मंत्री का पद देकर उनकी जिम्मेदारियों में इजाफा किया गया है। दयाशंकर मिश्रा वाराणसी में डीएवी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य भी रहे हैंं।