Headlines
Loading...
वाराणसी : केसरवानी वैश्य नगर सभा समाज  धूमधाम से मना रहा होली मिलन समारोह

वाराणसी : केसरवानी वैश्य नगर सभा समाज धूमधाम से मना रहा होली मिलन समारोह

 

वाराणसी । केसरवानी वैश्य नगर सभा वाराणसी के तत्वावधान में रविवार को केसरवानी वैश्य अतिथि भवन विशेश्वरगंज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।

इस 40 वीं होली मिलन एवं गुलाब बाड़ी समारोह रविवार 20 मार्च 5:00 बजे से प्रारंभ हुआ । इस कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एनके गुप्ता , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता , श्री मदन लाल केशरी , राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र केसरवानी , सीताराम केसरी, श्रीं कांत गुप्ता , संयोजक अनिल केसरी , डॉक्टर अरुण गुप्ता ने दीपक प्रज्वलित कर प्रारंभ किया । 
वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य कला एवं गायन के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी । जिसमें प्रसिद्धि केसरी , परी तथा मुस्कान केशरी छोटी बच्चियों ने बाबा विश्वनाथ की नगरी में भगवान भोलेनाथ की भजन पर नृत्य की प्रस्तुति की । वहीं पिचकारी जो तुने मुझे मारी गाने में ग्रुप डांस किया। इस होली मिलन एवं गुलाब बाड़ी समारोह में आई सभी महिलाएं प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ कर हिस्सा ले रही हैं। 
इस दौरान एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाया। विशेष तरह के बने स्वादिस्ट और लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। उपरोक्त कार्यक्रम को मनोरंजक और सफल बनाने में संगठन के पदाधिकारियों में विनोद केसरी गोलगड्डा , राजेश केसरी, गिरधारी केसरी , सीए केसरी , श्री प्रदीप केसरी, आदि का योगदान सराहनीय है। 

अबीर गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं