Headlines
Loading...
वाराणसी : दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने के लिए पहुंची ममता बनर्जी , कल काशी विश्वनाथ के दरबार करेंगी पूजा अर्चना

वाराणसी : दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने के लिए पहुंची ममता बनर्जी , कल काशी विश्वनाथ के दरबार करेंगी पूजा अर्चना


वाराणसी । पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार शाम को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचीं। वह दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में शामिल हुई। ममता सीढ़ी पर बैठ कर गंगा आरती देख रही हैं। इसके बाद गुरुवार सुबह में ममता काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। मंदिर से निकलने के बाद ममता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ वाराणसी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद ममता गुरुवार शाम में वापस कोलकाता लौट जाएंगी।

तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की और से गुरुवार को सुबह शहर के प्रमुख स्‍थलों पर सीएम ममता बनर्जी जनसंपर्क भी करेंगी। शहर के कैंट विधानसभा सीट में करीब पचास हजार बंगाली वोटरों को साधने की रणनीति बनाई गई हैं। बंगाली म‍हिलाओं से खास तौर से ममता मुलाकात करेंगी।

इस बार चुनाव में तृणमूल कांग्रेस सपा को समर्थन कर रही है। पिछले दिनों तृणमूल अध्यक्ष लखनऊ भी चुनाव प्रचार के सिलसिले में आ चुकी हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद भी उन्होंने पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस चुनाल प्रचार के लिए आने की घोषणा कर दी थी।

नए परिसीमन के अनुसार कैंटोमेंट विधानसभा क्षेत्र के गणेश महाल, खालिसपुरा, पांडेयघाट, गंगा महल घाट, सोनारपुरा, नाथूशाह ब्रह्मपुरी मोहल्लों के 10 बूथों पर बंगीय समाज के लोगों का बाहुल्य है। इन मोहल्लों से निकल कर कुछ लोग भगवानपुर, नगवां, अस्सी, डाफी, रवींद्रपुरी, कबीर नगर आदि में नया मकान बनवाए हैं, वे भी कैंट क्षेत्र के ही मतदाता हैं। इस प्रकार बंगीय समाज का कुल करीब 50 से 55 हजार वोट कैंटोमेंट विधानसभा क्षेत्र में हैं। इसी प्रकार शहर दक्षिणी में भी राजघाट और काशी स्टेशन के आस-पास गंगा किनारे कई मोहल्लों में 10 से 12 हजार बंगाली मतदाता हैं।