Headlines
Loading...
वेस्ट बंगाल : सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी के तीन तस्‍करों को तेंदुआ की खाल के साथ सेल्‍फी लेना महंगा पड़ा।

वेस्ट बंगाल : सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी के तीन तस्‍करों को तेंदुआ की खाल के साथ सेल्‍फी लेना महंगा पड़ा।


वेस्ट बंगाल। सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी के तीन तस्‍करों को तेंदुए के साथ सेल्‍फी लेना महंगा पड़ा। जिस तेंदुए की गुर्राहट सुनकर लोग घरों में दुबक जाते हैं, तस्‍करों ने उसकी हत्या कर उसका मांस पका कर खाने के बाद उसकी खाल के साथ सेल्‍फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया। 

वहीं उस पोस्‍ट के जरिए एसएसबी ने तीनों को धर दबोचा। तेंदुए का मांस पकाने-खाने वाले आरोपितों को शनिवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। वैन विभाग की घोषपुकुर रेंज की टीम ने आरोपित तीनो के 14 दिन की रिमांड की अर्जी दाखिल किया है।

वहीं ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को एसएसबी 41 बटालियन की टीम ने तेंदुए की खाल और नाखून के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम पितलूस केरकेट्टा, मुकेश केरकेट्टा और तापस खुर हैं। आरोपितों में से दो पितलूस और मुकेश सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत कमला बागान और तापस जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत माल महकमा इलाके का निवासी बताया गया है।

वहीं गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की टीम ने फौजीजोत इलाके में सोशल मीडिया पोस्‍ट के अनुसार अभियान चलाकर तीनों को हिरासत में लिया और इनके पास से तेंदुए की एक खाल और नाखून बरामद किया। पूछताछ के बाद एसएसबी ने तेंदुए की खाल और नाखून के साथ तीनो को घोषपुकुर रेंज के हवाले कर दिया। वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपितों ने चाय बागान में इस तेंदुए को पकड़ा। 

वहीं फिर धारदार हथियार से उसका गला रेता। फिर बकरे की तरह काट कर खाल अलग किया। इसके बाद उसके शरीर के टुकड़े किये। फिर मसालों के साथ मांस को आग पर पका कर खाया। खाल और नाखून पड़ोसी देश नेपाल में तस्करी की योजना थी। उसके पहले ही एसएसबी ने इन्हें दबोच लिया। तेंदुए की हत्या के बाद उसके खाल के साथ आरोपितों ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उस पोस्ट का पीछा कर एसएसबी इन तक पहुंची थी।