Headlines
Loading...
वाराणसी : एमजीकेवीपी में दोपहर 1 बजे तक 26 फ़ीसदी मतदान

वाराणसी : एमजीकेवीपी में दोपहर 1 बजे तक 26 फ़ीसदी मतदान

वाराणसी । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 09 बजे से कुल 23 बूथ पर मतदान हो रहा है। परिसर स्थित मानविकी संकाय में मतदान के लिए छात्रों को गेट नंबर एक से प्रवेश दिया जा रहा था।

मतदान के बाद उन्हें बैंक व पोस्ट आफिस के बीच से होते हुए गेट नंबर पांच से बाहर निकाला जा रहा था। छात्राओं को मतदान के लिए कुलपति आवास के बगल में स्थित गेट से मानविकी संकाय में जाने की अनुमति मिल रही है। अपरान्ह दो बजे तक चलने वाले मतदान में मतदान की गति शुरू में काफी धीमी रही। अपरान्ह एक बजे तक लगभग 26 फीसद मतदान हो पाया था। कड़ी चिलचिलाती धूप और गर्मी में कम छात्र ही घरों से मतदान के लिए निकले। चुनाव में 9300 छात्र मतदाताओं को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पुस्तकालय मंत्री सहित संकाय प्रतिनिधि चुनना है। चुनाव में चार प्रमुख पदों पर 14 प्रत्याशी और 5 संकाय प्रतिनिधि के लिए कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें अध्यक्ष पद पर चार प्रियेशु , गणेश राय, शशि प्रकाश चंदन व नीरज कुमार पांडेय दावेदार हैं।

उपाध्यक्ष पद रवींद्र कुमार सिंह, शिवजनक गुप्ता, संजय यादव व कलीमुद्दीन,महामंत्री पद पर अभिषेक सोनकर व प्रभु पटेल,पुस्तकालय मंत्री सोनाली पटेल, मिलन मोदनवाल, शुभम कुमार पाल व दीपक कुमार,संकाय प्रतिनिधि- मानविकी (02), समाज विज्ञान (02), वाणिज्य (02) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (02) प्रत्याशी दावेदारी कर रहे है। बताते चलें, हाईकोर्ट के आदेश के बाद विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव करवाया जा रहा है। काशी विद्यापीठ ने छात्रसंघ चुनाव के लिए 14 दिसंबर-2021 को अधिसूचना जारी की थी।

17 दिसंबर को नामांकन व 24 दिसंबर-2021 को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होना था। इसके तहत 17 दिसंबर को आनलाइन नामांकन भी विद्यापीठ प्रशासन ने करा लिया था। वैध-अवैध प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर 20 दिसंबर की शाम अगले आदेश तक के लिए चुनाव स्थगित करना पड़ा। इसके विरोध में छात्रसंघ अध्यक्ष के प्रत्याशी शशि प्रकार चंदन ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दी थी। उच्च न्यायालय के आदेश व जिला प्रशासन की स्वीकृति से विद्यापीठ प्रशासन छात्रसंघ चुनाव करा रहा है। चुनाव में मतदान के लिए छात्रों को परिचय पत्र व शुल्क रसीद की मूल कापी दिखाने पर ही अनुमति मिल रही थी।

चुनाव अधिकारी प्रो. आरपी सिंह के अनुसार मतदान और मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान से लेकर मतगणना तक की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। हर बूथ के बाहर दो दो सिपाहियों की तैनात है। पुलिस फोर्स परिसर और आसपास मुस्तैद हैं।