Headlines
Loading...
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र में ननिहाल में आए 10 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत

मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र में ननिहाल में आए 10 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत


मऊ । मधुबन थाना क्षेत्र के धर्मपुर विशुनपुर के बिंटोलिया गांव में ननिहाल में आए 10 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


बालक की मौत की खबर सुनकर उसके ननिहाल तथा गांव तिवई विंदवलिया में मातम छा गया है।

देवरिया जिले के थाना रुद्रपुर के गाँव तिवई बिंदवलिया निवासी मासूम शिवम पुत्र जितन बिंद उम्र 10 वर्ष अपनी माता चिंता देवी और भाई सत्यम, बहन नेहा व माया के साथ ननिहाल धर्मपुर बिशुनपुर के बिंटोलिया गाँव में रविन्द्र बिंद पुत्र बालकरन के यहाँ 23 अप्रैल को आया हुआ था। शुक्रवार की शाम को घाघरा नदी में मामा रविन्द्र बिंद गाँव से दो किलोमीटर दूर मछली मार रहे थे तो शिवम् मामा के पास मछली मारते हुए देखने अपने भाई सत्यम के साथ गया। मामा के पास जाने के लिए घाघरा नदी के बीच एक नाला था उसी को पार करके जाना था शिवम् का भाई सत्यम भाई को मना किया कि मत जाओ। ज्यादा गहरा है लेकिन शिवम ने बात नहीं मानी और नाले में चला गया और उसमें डूब गया। भाई को डूबते देख सत्यम ने शोर बचाया। शोर सुनकर मामा रविन्द्र बिंद और अगल-बगल के लोग इकट्ठा होकर डूबे शिवम को खोजने में लग गये। देर रात तक एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने भी खोजबीन की लेकिन डूबे बालक का पता नहीं चला। शनिवार को फिर एनडीआ एफ टीम तथा स्थानीय पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन की गई। उसके बाद नाला के किनारे कुछ दिखाई दिया। पास में जाने पर बालक का शव मिला। उसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।