Headlines
Loading...
यूपी : प्रयागराज में 10 किमी क्षेत्र में बनेगा फ्लैट, वहीं पीडीए किसानों से जमीन खरीद कर बनाएगा रिहायसी अपार्टमेंट।

यूपी : प्रयागराज में 10 किमी क्षेत्र में बनेगा फ्लैट, वहीं पीडीए किसानों से जमीन खरीद कर बनाएगा रिहायसी अपार्टमेंट।

                      A.P. Kesharwani City Reporter

प्रयागराज। शहर के लोगों के लिए यह अच्‍छी खबर है। मकान की तलाश कर रहे लोगों को राहत मिलेगी। शहरी क्षेत्र में पीडीए के पास पर्याप्त जमीन न होने के कारण पिछले कई वर्ष से नए अपार्टमेंट का निर्माण नहीं किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए यह तैयारी पीडीए कर रहा है।

वहीं निकाय चुनाव के बाद किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। शहर 10 किलो मीटर के भीतर सभी फ्लैट बनाए जाएंगे। पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि नैनी, झूंसी, झलवा, फाफामऊ एरिया में जमीन खरीद कर अपार्टमेंट बनाने की कार्य योजना बनाई जा रही है।

वहीं प्रयागराज विकास प्राधिकरण जल्द ही विस्तारित क्षेत्र में भी अपार्टमेंट तैयार कराएगा। 300 से 500 फ्लैट का यह अपार्टमेंट तैयार किया जाएगा। किसानों से सर्किल रेट के अनुसार जमीन खरीदकर आवासीय योजनाओं को विस्तारित किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ़ गंगापार, यमुनापार, झूंसी और झलवा में किसानों से जो जमीन खरीदने के बाद पीडीए फ्लैट तैयार करेगा। फ्लैट तैयार करने के शुरुआत में ही इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। बुकिंग के दौरान फ्लैट की निर्धारित कीमत में से 30 फीसदी धनराशि देनी होगी। 2 बीएचके, 3 बीएचके का फ्लैट तैयार किया जाएगा।

वहीं प्रयागराज के लोगों के लिए यह अच्‍छी खबर है। मकान की तलाश कर रहे लोगों को राहत मिलेगी। शहरी क्षेत्र में पीडीए के पास पर्याप्त जमीन न होने के कारण पिछले कई वर्ष से नए अपार्टमेंट का निर्माण नहीं किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए यह तैयारी पीडीए कर रहा है।