Headlines
Loading...
यूपी : कन्नौज रेलवे ट्रैक पार करते एक्सप्रेस ट्रेन में फंसा बाइक सवार, वहीं 100 मीटर घिसटने से उड़े चीथड़े।

यूपी : कन्नौज रेलवे ट्रैक पार करते एक्सप्रेस ट्रेन में फंसा बाइक सवार, वहीं 100 मीटर घिसटने से उड़े चीथड़े।


कन्नौज। अवैध तरीके से रेलवे ट्रैक पार कर रहा युवक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और बाइक समेत ट्रेन में फंसकर करीब सौ मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटता चला गया, जिससे बाइक समेत युवक के भी चीथड़े उड़ गए। टूटे मोबाइल और कपड़ों से उसकी पहचान हो सकी। हादसे के बाद ट्रेन को रोककर इंजन में फंसी बाइक को हटाया गया। इस दौरान करीब 10 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।

वहीं सोमवार को जसोदा रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर बाइक सवार अवैध तरीके से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच वह कानपुर की ओर जा रही कानपुर-कासगंज एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इंजन से टक्कर लगने के बाद बाइक समेत युवक उसमें फंस गया और करीब सौ मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटता चला गया। उस समय ट्रेन की गति 80 किमी प्रतिघंटा से अधिक थी। 

वहीं बाइक फंसने के बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद ट्रेन में फंसी बाइक को हटाया गया। इसके बाद ट्रेन रवाना हो गई। इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई। युवक के टूटे मोबाइल फोन व कपड़ों से उसकी शिनाख्त ग्राम किशवापुर निवासी 21 वर्षीय जितिन पुत्र रामकिशोर कटियार के रूप में हुई। 

वहीं बाइक समेत उसके शव के चीथड़े उड़ गए थे। घटना की जानकारी पाकर स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे से स्वजन में कोहराम मच गया। ट्रेन के गार्ड ने लोगों से जानकारी कर मेमो भरा। मामला जीआरपी को सौंपा गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां से युवक ट्रैक को पार कर रहा था, वहां कोई रेलवे की अधिकृत क्रासिंग नहीं है। लोगों ने स्वयं वहां से आने-जाने का रास्ता बना लिया है।