Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर नगर मुआवजे में फंसा पेंच, वहीं लाकर किराए का 100 गुणा मिलेगा या पूरा धन।

यूपी : कानपुर नगर मुआवजे में फंसा पेंच, वहीं लाकर किराए का 100 गुणा मिलेगा या पूरा धन।

                                     Renu Tiwari Reporter

कानपुर। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की कराची खाना शाखा में लाकरधारकों के जेवर गायब होने के मामले में मुआवजे को लेकर नया पेंच फंस गया है। लाकरधारकों को अब वार्षिक किराए का 100 गुणा धन मिलेगा या उनके पूरे जेवर के बराबर, यह उठने लगा है। हालांकि बैंक अधिकारियों के मुताबिक यह मामला बैंक से बाहर निकल कर कानूनी प्रक्रिया में पहुंच गया है। 

वहीं अब न्यायालय के जो निर्देश होंगे, उसके मुताबिक ही मुआवजा दिया है। इससे यह तो साफ हो गया है कि अब लाकरधारकों का मुआवजा तब तक के लिए अटक गया है जब तक के लिए न्यायिक प्रक्रिया चलती रहेगी।

वहीं रिजर्व बैंक ने लाकर से धन या अन्य बहुमूल्य वस्तुओं के गायब होने के मामले में एक जनवरी 2022 से आदेश लागू किया है कि लाकरधारक को उसके लाकर के वार्षिक किराए का 100 गुणा मुआवजा बैंक देगा लेकिन सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की कराची खाना शाखा के लाकर्स के मामले में स्थितियां बदल गई हैं। 

वहीं अभी तक लाकर से जो जेवर गायब माने जा रहे थे, लेकिन अब साफ हो गया है कि बैंक के स्टाफ ने उन जेवरों को लाकर तोड़कर निकाला है। इस तरह ये जेवर गायब नहीं हुए वरन सुनियोजित षड़यंत्र के तहत उसे लाकर तोड़कर बैंक के स्टाफ ने ही निकाल लिया। 

वहीं बैंक कर्मियों के मुताबिक ऐसे में 100 गुणा वार्षिक किराए के मुआवजा का मामला नहीं बन रहा क्योंकि बैंक के स्टाफ ने ही लाकर धारकों का विश्वास तोड़ा है। इन स्थितियों में उन्हें जेवर का पूरा पैसा मिलना चाहिए।