Headlines
Loading...
यूपी : उत्‍तर भारत में 11 अप्रैल तक हीट वेव के संकेत, वहीं वाराणसी में पारा 42 डिग्री से ऊपर बरकरार।

यूपी : उत्‍तर भारत में 11 अप्रैल तक हीट वेव के संकेत, वहीं वाराणसी में पारा 42 डिग्री से ऊपर बरकरार।

                          Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। पूर्वांचल में मौसम का रुख सामान्‍य से अधिक बना हुआ है। पारे में इजाफा होने की वजह से मौसम का रुख चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। जबकि वातावरण में नमी का असर कम होने की वजह से पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता नहीं है और गर्मी का पर्याप्‍त असर चढ़े हुए तापमान की वजह से पूर्वांचल में हो रहा है। 

वहीं मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम का यही रुख बना रहेगा। इसकी वजह से गर्मी का व्‍यापक असर लोगों को झेलना तय है। माना जा रहा है कि अगले सप्‍ताह के बाद से मौसम का रुख बदल सकता है।

वहीं बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से चार डिग्री अधिक रहा। न्‍यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य रहा। आर्द्रता अधिकतम 34 फीसद और न्‍यूनतम 11 फीसद दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल में आसमान साफ बना हुआ है।

वहीं जबकि, आने वाले दिनों में मौसम का रुख चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। दरअसल 11 अप्रैल तक हीट वेव का असर होने की वजह से वातावरण में गर्मी का असर पर्याप्‍त बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे सप्‍ताह गर्मी का असर बना रहेगा।

वहीं मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख सामान्‍य हो सकता है। माना जा रहा है कि आने वाले में दिनों में सौराष्‍ट्र से चलने वाली हवाओं का रुख बदल सकता है। इसकी वजह से पूर्वांचल में पुरवा हवाओं का रुख काबिज होने के बाद मौसम का रुख बदलेगा।

वहीं आने वाले दिन में तापमान में अधिक बढोतरी के संकेत नहीं हैं लेकिन वातावरण में गर्मी का असर काबिज हुआ तो उमस का असर भी हो सकता है। माह भर के बाद से प्री मानसूनी बारिश की वजह से कुछ राहत भी मिलेगा। वहीं अगले पखवारे से अंधड़ का दौर भी हो सकता है।