Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर बिनगवां में चला केडीए का बुलडोजर, भू-माफिया से  खाली कराए 13 करोड़ के 110 भूखंड।

यूपी : कानपुर बिनगवां में चला केडीए का बुलडोजर, भू-माफिया से खाली कराए 13 करोड़ के 110 भूखंड।

KESHARINEWS24
                                     Renu Tiwari Reporter

कानपुर। केडीए के प्रवर्तन दस्ता, अभियंत्रण विभाग और तहसील विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते बिनगवां में भू-माफिया ने केडीए के 110 भूखंडों पर कब्जा कर कर लिया था। पिछले दिनों केडीए और प्रशासन की टीम पर कब्जेदारों द्वारा हमला किए जाने के बाद मामला सामने आया। 

वहीं केडीए उपाध्यक्ष के आदेश के बाद हरकत में आए दस्ते ने बुलडोजर लगाकर भू-माफिया से अपने 110 भूखंड खाली कराए। साथ ही अन्य जमीन पर भी बने अवैध निर्माण गिराकर कब्जा ले लिया। कुल 13 करोड़ की 85 सौ वर्ग मीटर जमीन पर प्राधिकरण ने बुधवार को कब्जा लिया। इस दौरान लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन दस्ते ने दौड़ा दिया। 

वहीं केडीए उपाध्यक्ष अरिवंद सिंह के आदेश पर प्रवर्तन दस्ता बिनगवां लाव लश्कर के साथ पहुंचा। दस्ते को देखकर लोगों ने पहले विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन फोर्स के चलते लोगों ने विरोध नहीं किया। आराजी संख्या 270 में 67 सौ वर्ग मीटर जगह पर केडीए ने सवा सौ भूखंडों की योजना लांच की है। बिकने से पहले ही भू-माफिया ने कब्जा कर लिया था। 

वहीं लोगों ने कब्जा करके निर्माण करा लिया। करीब 110 भूखंडों में कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था। दस्ते ने चार बुलडोजर लगाकर भूखंडों के चारों तरफ बनी बाउंड्रीव व नींव गिरा दी। इसके अलावा आराजी संख्या दो में 18 सौ वर्ग मीटर जमीन कब्जेदारों से खाली कराई।

वहीं इस जमीन की कीमत 13 करोड़ रुपये आंकी गई है।कब्जा करने वालों पर केडीए कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा ग्राम अर्रा बिनगवां में भूखण्ड संख्या 1241 के बगल में स्थित ग्राम समाज की भूमि से सड़क आदि बनाकर आगे अवैध कालोनी विकसित करने के इरादे से किये जा रहे निर्माण को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उपाध्यक्ष ने आदेश दिए कि खाली कराई गई जमीन का नीलामी कराई जाए।