UP news
यूपी : चंदौली चकिया में 15 बकायेदारों का काटा गया विद्युत कनेक्शन।
चंदौली। चकिया विद्युत विभाग ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को नगर में विद्युत के बड़े बकाएदारों व कटिया कनेक्शन वालों के खिलाफ अभियान जारी रखा। नगर के वार्ड नंबर 5 निर्भयदास तथा दिरेहूं में उपखंड अधिकारी अनिल सिंह के नेतृत्व में राजस्व वसूली के लिए विद्युत चेकिग अभियान चलाया गया। इसमें 15 बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। तथा एक लाख 60 हजार की राजस्व वसूली की गई।
वहीं राजस्व वसूली बढ़ाने तथा लाइन लास रोकने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर पावर कारपोरेशन के उपखंड अधिकारी अनिल सिंह तथा अवर अभियंता प्रमोद शर्मा ने विद्युत कर्मचारियों मीटर रीडरों के साथ डोर टू डोर विद्युत कनेक्शन चेकिग अभियान चलाया। नगर के तहसील फीडर पर वार्ड नंबर 5 क्षेत्र के निर्भयदास तथा दिरेहूं में विद्युत कनेक्शन चेक किए गए तथा खराब मीटर को बदला गया।
वहीं चेकिग अभियान के दौरान विद्युत बकायेदार तथा अवैध कनेक्शन धारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। विद्युत कनेक्शन बंद होने से बकाएदारों के सामने अंधेरा गर्मी से परेशानी के साथ पेयजल का संकट खड़ा हो गया। वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने मौके पर ही भुगतान जमा कर विद्युत कनेक्शन कटने से बचा लिया। अभियान में गुलशन गुप्ता, ओमप्रकाश, विजय विश्वकर्मा, संतोष भारती, रामदुलार शर्मा, निरंजन खरवार, शिव कुमार मौर्य, राम सोनू शर्मा आदि कर्मचारी शामिल थे।