Headlines
Loading...
बिहार : सिवान में 19 बूथों पर आज सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक डाले जाएंगे वोट।

बिहार : सिवान में 19 बूथों पर आज सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक डाले जाएंगे वोट।


सिवान। बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र 9 का चुनाव सोमवार को जिले में होना है। इसको लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए रविवार को शहर के वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर उप विकास आयुक्त दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले में तैनात सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों की संयुक्त ब्रीफिग की गई। 

वहीं इसमें पदाधिकारियों ने सभी मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने का टिप्स दिए। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने बताया कि सोमवार को जिले में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान को लेकर सभी 19 प्रखंड मुख्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

वहीं ब्रीफिग के दौरान एडीएम रमण कुमार सिन्हा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, डीसीएलआर, डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल, अनिल कुमार तिवारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक चंदन, अपर समाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा, आयुष अनंत, प्रियंका कुमारी, मनीषा कुमारी, डीपीओ एसएसए अवधेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

वहीं जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 19 जोनल दंडाधिकारी, सभी प्रखंडों में 19 गश्ती सह मतपेटिका संग्रहण दल सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस तरह पूरे जिले में 38 मजिस्ट्रेट सह पुलिस पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों पुलिस-बल की तैनाती की गई है। मतदान होने के बाद मतगणना के लिए पोल्ड बैलेट बाक्स को वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज परिसर में बनाए गए ब्रजगृह में जमा कराया जाएगा। सभी प्रखंडों से मतपेटी संग्रहण के लिए स्पेशल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

वहीं मतदान को लेकर सोमवार को वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज में मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए। मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर सामग्री प्राप्ति को लेकर मतदान कर्मियों की भीड़ लगी रही। सामग्री वितरण को लेकर अलग-अलग टेबल लगाया गया था, ताकि मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। प्रखंड के अनुसार सभी मतदान कर्मी आपस में सामग्री प्राप्त कर निर्धारित बूथों के लिए रवाना हो गए।

वहीं जिले के 19 बूथों पर एमएलसी के लिए मतदान होगा। स्थानीय प्राधिकार चुनाव में कुल 283 मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों के साथ विधायक व सांसद अपना बहुमूल्य वोट देकर एमएलसी का चुनाव करेंगे। इस चुनाव में 4 हजार 642 मतदाता प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित मतदान केंद्रों पर वोटिग करेंगे। इनमें 2 हजार 499 महिला मतदाता व 2143 पुरुष मतदाता शामिल हैं। वहीं जिले के 186 असाक्षर मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। मतों की गिनती सात अप्रैल को होगी।

वहीं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 09 के चुनाव में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य राजनैतिक दलों व रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों सहित निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा के उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अशोक कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के विनोद कुमार जायसवाल, लोक नायक पार्टी के उम्मीदवार संजय कुमार साह तथा निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद रईस खान, अजय भास्कर चौहान, मेनका रमण व सैयद महबूब आलम की किस्मत सोमवार को मतपेटियों में बंद जाएगी।