UP news
यूपी : जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में घायल 20 हजार का इनामी अंतरजनपदीय गैंगस्टर हुआ गिरफ्तार।
जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस के साथ शनिवार की रात बदमाश का आमना सामना हुआ। मुठभेड़ के दौरान गाजीपुर निवासी बृजेश राजभर के पैर में गोली लग गई। वहीं पुलिस के अनुसार वह भागने की फिराक में था। बाहर भागने की जानकारी होने के साथ ही पुलिस की टीम भी सक्रिय हो उठी। इस मामले में पुलिस सक्रियता के साथ जुटी और आरोपित की लोकेशन तलाशने में जुट गई और मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
वहीं जौनपुर जिले में जलालपुर थाना पुलिस ने शनिवार की आधी रात मुठभेड़ के दौरान गोली से घायल 20 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अंतरजनपदीय गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। शातिर बृजेश राजभर गाजीपुर जिले के सादियाबाद थाना इलाके के करीमुल्लाहपुर गांव का निवासी है। पुलिस के अनुसार वह परदेस भागने की फिराक में था।
वहीं एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह सहयोगियों के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि लूट व गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी परदेस भागने की फिराक में असबरनपुर की तरफ से होकर जाने वाला है।
वहीं पुलिस टीम असबरनपुर गांव के पास पहुंचकर घेराबंदी कर उसके आने का इंतजार करने लगी। कुछ ही देर बाद संदिग्ध बाइक सवार तेज गति से बस्ती की तरफ से आता दिखा। रुकने के लिए कहने पर उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। उनकी जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी और वह बाइक सहित गिर गया।
वहीं उसके पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस व एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। उसे तुरंत सीएचसी रेहटी ले जाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उसके विरुद्ध जौनपुर व गाजीपुर जिलों में लूट, गैंगस्टर, हत्या के प्रयास समेत सात मुकदमे दर्ज हैं।