Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक की परीक्षाएं 21 अप्रैल से हुईं शुरू।

यूपी : वाराणसी महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक की परीक्षाएं 21 अप्रैल से हुईं शुरू।

                          Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आगामी 21 अप्रैल से होने जा रही हैं। तीन पालियों में परीक्षाएं 31 मई तक परीक्षाएं चलेंगी। इस बार भी तीन घंटे के स्थान पर डेढ़ घंटे की ही परीक्षाएं होंगी। स्नातक की परीक्षा में वाराणसी के अलावा चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र में करीब 2.25 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए विवि में परीक्षा समिति की तैयारियां पूरी होने की ओर हैं। 

वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए, बीकाम, बीएससी, बीए-एलएलबी प्रथम सेमेस्टर,बीए, बीकाम, बीएससी, बीम्यूज, बीए (आनर्स) मासकाम, द्वितीय खंड तथा बीएफए (द्वितीय व चतुर्थ खंड), बीएससी (कृषि) चतुर्थ खंड, बीए, बीकाम, बीएससी, (तृतीय खंड), बीए (आनर्स) मासकाम, बीएफए, बीम्यूज, प्रथम व तृतीय खंड का टाइम टेबल गुरुवार को वेबसाइट पर अपलोड है। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय के मुताबिक महाविद्यालय या परीक्षार्थी समय सारिणी पर नौ अप्रैल तक मेल या परीक्षा विभाग में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने स्नातक स्तर पर भी सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दिया है। स्नातक प्रथम खंड में माइनर विषयों की परीक्षाएं संबद्ध कालेजों को अपने स्तर से करना होगा। मुख्य विषयों व मेजर विषयों की परीक्षाएं विद्यापीठ कराएगा।


1. 21 अप्रैल से 11 मई तक दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक बीए, बीकाम, बीएससी, बीबीए प्रथम सेमेस्टर परीक्षा। 

2. 21 अप्रैल से 31 मई तक दोपहर तीन बजे से 4.30 बजे तक बीए, बीकाम, बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा। 

3. 21 अप्रैल से 31 मई तक सुबह नौ से 10.30 बजे तथा दोपहर तीन बजे से 4.30 बजे तक बीए, बीकाम, बीएससी, बीए (आनर्स) मासकाम, तृतीय वर्ष की परीक्षा।