Headlines
Loading...
यूपी : सम्‍भल में 22 वर्षीय प्रधान पिंकी ने भी किया मतदान।

यूपी : सम्‍भल में 22 वर्षीय प्रधान पिंकी ने भी किया मतदान।


संभल। बिजनौर-मुरादाबाद स्‍थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के लिए मतदान शनिवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गया। जिले के आठ मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान के लिए सुरक्षा- व्‍यवस्‍था के कड़े प्रबंंध किए गए हैं। शुक्रवार शाम को सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई थीं। 

वहीं सभी मतदान स्थलों पर एक-एक माइक्रोआब्जर्वर, मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। चन्‍दौसी में माध्‍य‍मिक शिक्षा राजयमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने भी मतदान किया। वहीं वोट डालने पहुंची 22 वर्षीय ग्राम प्रधान पिंकी ने लोगों का ध्‍यान अपनी ओ खींचा। 

वही दरअसल, स्‍थानीय प्राधिकारी चुनाव में सांसद, विधायक, नगर पंचायत अध्‍यक्ष, ग्राम प्रधान, बीडीसी आदि मतदाता होते हैं। गुन्नौर ब्लाक के असदपुर गांव की 22 वर्षीय प्रधान पिंकी जब वोट डालने पहुंची तो लोगों के मन में यह सवाल आया कि इतनी कम उम्र की मतदाता इस चुनाव में कैसेे? जब पता चला कि पिंकी प्रधान हैं तो लोगों को आश्‍चर्य हुआ। पिंकी बीते वर्ष हुए पंचायत चुनाव में अपने गांव की प्रधान चुनी गई थीं। 

वहीं जिले में 1713 मतदाता (862 पुरूष व 851 महिलाएं) अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। जिनमें चार विधायक, एक सांसद, एक जिला पंचायत अध्यक्ष, तीन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, पांच नगर पंचायत अध्यक्ष तथा 35 जिला पंचायत सदस्य, 147 नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्य वहीं 670 ग्राम प्रधान, 852 बीडीसी सदस्य शामिल हैं।

वहीं जिले में विधान परिषद चुनाव संपन्न कराने के लिए आठ मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसके अंतर्गत क्षेत्र पंचायत कार्यालय बहजोई, पंवासा, सम्भल, जुनावई, गुन्नौर, रजपुरा, मनौटा, चन्दौसी परिसर में बनाए गए बूथों पर मतदान हो रहा है।