Headlines
Loading...
यूपी : जौनपुर में एमएलसी चुनाव के लिए 22 केंद्रों पर मतदान हुआ जारी।

यूपी : जौनपुर में एमएलसी चुनाव के लिए 22 केंद्रों पर मतदान हुआ जारी।

                  Prince Raaj Bhadoriya Reporters

जौनपुर। विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पद के लिए शनिवार की सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदान के लिए सभी ब्लाकों व कलेक्ट्रेट सहित कुल 22 स्थानों पर केंद्र बनाए गए हैं। जहां 4030 मतदाता शाम चार बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

वहीं चुनाव मैदान में सपा से मनोज यादव, भाजपा से बृजेश सिंह प्रिंसू व निर्दल प्रत्याशी के रूप में भानु प्रकाश मैदान में हैं। मतदान संपन्न कराने के लिए कुल 22 पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को सुबह आठ बजे से कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय से बूथों के लिए रवाना होकर शाम तक सभी बूथों पर पहुंच गईं थीं।

वहीं बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतों की गणना 12 अप्रैल को विकास भवन स्थित मतगणना स्थल पर होगी। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया। इसके लिए सात बजे तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। मतदान के लिए केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों की तलाशी के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही केंद्र पर सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था भी की गई है। जिले में कुल 4030 मतदाता हैं।

वहीं जिसमें मतदान केंद्र क्षेत्र पंचायत कार्यालय सुईथाकला में 172 मतदाता, तहसील कार्यालय शाहगंज में 310, क्षेत्र पंचायत कार्यालय खुटहन में 204, तहसील कार्यालय बदलापुर में 215, क्षेत्र पंचायत कार्यालय महाराजगंज में 169, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बक्शा में 200, क्षेत्र पंचायत कार्यालय करंजाकला में 204, न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर में 140, क्षेत्र पंचायत कार्यालय धर्मापुर में 84, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मुफ्तीगंज में 116, तहसील कार्यालय केराकत में 175, क्षेत्र पंचायत कार्यालय डोभी में 153, क्षेत्र पंचायत कार्यालय जलालपुर में 144, क्षेत्र पंचायत कार्यालय सिरकोनी में 151, तहसील कार्यालय मड़ियाहूं में 220, क्षेत्र पंचायत कार्यालय सिकरारा में 169, तहसील कार्यालय मछलीशहर में 222, क्षेत्र पंचायत कार्यालय सुजानगंज में 203, नगर पालिका परिषद कार्यालय मुंगराबादशाहपुर में 207, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बरसठी में 186, क्षेत्र पंचायत कार्यालय रामनगर में 205, क्षेत्र पंचायत कार्यालय रामपुर में 181 मतदाता हैं।