UP news
यूपी : आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, वहीं पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती।
आजमगढ़। जिले में लगातार बदमाशों की सक्रियता का दौर चल रहा है। लगाातर बदमाशों को घेरने के साथ ही फरार चल रहे बदमाशों में खिलाफ कार्रवाई का दौर चल रहा है। बदमाशों पर पुलिस की सक्रियता का आलम यह है कि लगातार बदमाशों को पुलिस घेर कर मुठभेड़ के बाद उनको जेल भेज रही है।
वहीं इसी कड़ी में देवगांव क्षेत्र में बदमाश और पुलिस का आमना- सामना हुआ तो लूट, डकैती समेत पांच मुकदमाें में वांछित बदमाश को पुलिस ने घेर लिया और मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
वहीं लालगंज में देवगांव कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे करिया गोपालपुर मार्ग पर वन विभाग के जंगल के पास मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर व 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार भागने के लिए बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगने से वह मौके पर गिर गया। पुलिस के अनुसार पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
वहीं पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पांडेय सुबह गश्त पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए बुढ़ऊ बाबा मन्दिर के पास खड़ा है। इस पर पुलिस टीम तत्काल मंदिर के पास पहुंच गई। पुलिस को देख बदमाश महेंद्र बनवासी 40 वर्षीय पुत्र नखड़ू निवासी सिकरौरा, थाना देवगांव भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर फायर झोंक दिया।
वहीं पुलिसकर्मी के जवाबी कार्रवाई में एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी। गोली लगने के बाद घायल बदमाश को पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वह डकैती के मामले में वांछित था। 25 हजार का इनाम घोषित था। वह थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर लूट, डकैती, गैंगस्टर के पांच मुकदमे दर्ज हैं।