
Punjab News
पंजाब : लुधियाना में मां की दवाई लेकर लौट रहे युवक से 3 बदमाशों ने छीनी एक्टिवा।
पंजाब। लुधियाना के शहीद भगत सिंह नगर में वीरवार रात को मेडिकल स्टोर से मां के लिए दवाई लेकर लौट रहे युवक से तीन बदमाशों से एक्टिवा छीन ली। थाना डिविजन नंबर पांच पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में कवणव सरीन ने बताया कि रात को उनकी मां की तबीयत खराब हो गई थी। वे एक्टिवा लेकर दोस्त मनीश गर्ग के साथ मेडिकल स्टोर से दवा लेने गया था।
वहीं पखोवाल रोड स्थित गुरमेल मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर जब वापसी पर वे घर के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। दातर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और उनकी एक्टिवा छीन ली। इसके बाद उन्होंने पांच नंबर थाने में जाकर इस घटना की शिकायत की। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मेवा सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आरोपित जल्द हाथ आएंगे।