UP news
चंदौली : ज़िले में चोरी की बिजली से घर रोशन कर रहे 30 लोगों के खिलाफ दर्ज हुए केस।
चंदौली। विद्युत विभाग की टीम ने शुक्रवार को जनपद में चेकिग अभियान चलाकर चोरी की बिजली से घर रोशन कर रहे 30 लोगों को पकड़ा। इनके विरुद्ध बिजली थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई। टीम ने कई घरों के कनेक्शन और बिजली बिल जांचा। इस दौरान दस लाख रुपये बकाया की वसूली भी की गई। अभियान से उपभोक्ताओं में खलबली मची रही।
वहीं अधिशासी अभियंता एके सिंह अपनी टीम के साथ दोपहर में नगर पहुंचे। संजय नगर, नेहरू नगर कालोनी में डोर-टू-डोर कनेक्शन की जांच की। यहां के अलावा सैयदराजा, चकिया, इलिया, शहाबगंज, बबुरी आदि स्थानों पर जांच पड़ताल की। कर्मचारियों ने इन स्थानों पर 400 से अधिक कनेक्शनों की जांच की।
वहीं इसमें 30 लोगों को अवैध तरीके से बिजली उपभोग करते हुए पकड़ा गया। घरेलू कनेक्शन पर 25 उपभोक्ता व्यवसायिक प्रतिष्ठान में बिजली का उपभोग करते पाए गए। इन सभी का भार बढ़ाया गया। इनसे विभाग राजस्व वसूल करेगा। ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाकर 100 उपभोक्ताओं के यहां बिजली खपत अधिक होने पर लोड बढ़ा दिया। लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर 300 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया।
वहीं एक्सइएन ने बताया कि अभियान जून तक चलाया जाएगा। उन्होंने चेताया कि बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर विद्युत चोरी में सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बिजली का पैसा जुर्माना संग वसूला जाएगा। टीम में एसडीओ प्रशांत कुमार, आरपी यादव, अनिल सिंह, घनश्याम प्रसाद आदि शामिल थे।