UP news
यूपी : वाराणसी से चलने वाली 35 ट्रेनों में मिलेगा अनारक्षित टिकट।
वाराणसी। ट्रेन से सफर करने वाले आम यात्रियों के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर है। वाराणसी से चलने वाली 35 जोड़ी गाड़ियों में अनारक्षित टिकट सेवा का लाभ मिलेगा। हालांकि इस सेवा को रेलवे प्रशासन ने चरणबद्ध तरीके से बहाल करने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से बीती रात जारी पत्र के अनुसार गाड़ियों में विभिन्न तिथियों से यह सेवा यात्रियों को मिलने लगेगी।
वहीं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या - 19168 साबरमती एक्सप्रेस 26 जून, 19408 में दो जुलाई, 20402 शटल सेवा में 30 जून, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में 24 जून, 22428 भिरगू एक्सप्रेस में चार जून, 22178 महानगरी में एक जुलाई, 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस में 24 जून, 22467 वाराणसी गांधी नगर कैपिटल एक्सप्रेस में 6 जुलाई, 12328 उपासना एक्सप्रेस में एक जून, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस में 30 जून, 12370 कुम्भा एक्सप्रेस मे 12 जून, 12382 पूर्वा एक्सप्रेस में 14 जून, 13006 पंजाब मेल में 15 जून से, 13010 दून एक्सप्रेस में 30 जून, 14853 मरुधर एक्सप्रेस में 20 जून से, 14863 मरुधर एक्सप्रेस में 12 जून से, 14865 मरुधर एक्सप्रेस में 26 मई, 12562 स्वतन्त्रता सेनानी एक्सप्रेस में 14 जून से, 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस में 6जून, 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस में 22 जून, 11072 कामायनी एक्सप्रेस में 27 जून से, 13414 फरक्का एक्सप्रेस में 15 जून, 13484 फरक्का एक्सप्रेस में 5 जून से, 14004 नई दिल्ली - मालदा टाउन एक्सप्रेस में 23 जून, 16230 बनारस - मैसूर एक्सप्रेस में 16 जून से, 22970 ओखा - वाराणसी एक्सप्रेस में 25 जून से, 12356 अर्चना एक्सप्रेस में 22 जून से, 22356 चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में 16 जून से, 12876 नीलांचल एक्सप्रेस में 26 जून से, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में 18 जून, 14224 बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस में 23 जून, 14008 सद्भावना एक्सप्रेस में 23 जून, 14016 सद्भावना एक्सप्रेस में 17 जून से, 14018 सद्भावना एक्सप्रेस में 8 जून, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस में 27 जून और 17324 वाराणसी - हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस में 26 जून से जनरल टिकट मान्य होंगे।