Punjab News
पंजाब : जगराओं में लूट की मनघड़ंत कहानी बता मालिक को चार लाख का लगाया चूना, वहीं पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर 3.50 लाख बरामद किए।
पंजाब। जगराओं में अपने मालिक से 4 लाख रुपए की ठगी मारने के लिए लूट की मनघड़ंत कहानी बनाकर पेश करने वाला ड्राइवर खुद अपने ही बुने जाल में फंस गया। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके उसके पास से 3.50 लाख रुपए बरामद कर लिए गए।
वहीं एएसआइ सैयद शकील ने बताया कि अजय कुमार गोयल निवासी महावीर नगर फिरोजपुर रोड लुधियाना ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी महादेव स्टील आयरन एंड स्टील कमीशन एजेंट नाम की ओवरलोड मिलर गंज लुधियाना में फर्म है।
वहीं मैं अक्सर ही विभिन्न पार्टियों का समान विभिन्न शहरों में भेजने का काम करता हूं। मैंने अपना माल जसपाल सिंह निवासी झबेवाल की गाड़ी टाटा 1109 के ड्राइवर सोनू निवासी कोट बादल खान जालंधर को भेजा करता था। वह 2 वर्ष से मेरा माल लेकर जाता होने के कारण मैं उस पर विश्वास करता था।
वहीं जब 30 मार्च 2022 को मैंने ड्राइवर सोनू को मोगा और जीरा में माल छोड़कर आने के लिए भेजा और ड्राइवर को भारत मित्तल निवासी मोगा से 4 लाख रुपए की रकम लेकर आने के लिए भी कहा था और मैंने उसे गुप्त कोड के तौर पर अपना असल ड्राइविंग लाइसेंस सोनू को दिया था और कहा था कि वह यह लाइसेंस भारत को दिखा कर उसके पास से 4 लाख रुपए की पेमेंट हासिल कर ले।
वहीं सोनू ने दोपहर 12-1 बजे वहां से 4 लाख रुपए हासिल कर लिए थे और दोपहर 2:30 बजे के करीब सोनू ने उसे फोन करके कहां की दो नौजवान व्यक्ति मेरे गाड़ी में लिफ्ट लेने के लिए बैठे थे। उन्होंने मेरी मारपीट करके गाड़ी में पड़े हुए 4 लाख रुपए छीन लिए।
वहीं ड्राइवर के कहने पर मैं गाड़ी के मालक जसपाल सिंह और अपने भाई संजय कुमार को साथ लेकर सोना ग्रैंड मैरिज पैलेस के नजदीक पहुंचा और वहां पर मौजूद सोनू ड्राइवर से मामले की कुछ पड़ताल की तो वह बार-बार अपनी कहानी बदल रहा था और मैं खुद सही सलामत गाड़ी के पास खड़ा था।
वहीं जिसकी कोई मारपीट हुई नजर नहीं जा रही थी और पैसे छीन कर ले जाने जैसी भी कोई घटना नहीं हुई। वह झूठी कहानी बनाकर भारत मित्तल निवासी मोगा से मेरी हासिल की हुई 4 लाख रुपए की रकम को खुद हड़प करना चाहता था और झूठी लूट की कहानी बनाकर हमारे सामने पेश की।
वहीं अजय कुमार गोयल की शिकायत पर सोनू ड्राइवर निवासी कोट बादल खान जालंधर के खिलाफ थाना दाखा में धारा 408 के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उससे 3.50 लाख रुपए बरामद कर लिए गए।